नई दिल्ली। चैत्र नवरात्री का पावन पर्व जारी है। बीते 22 मार्च, बुधवार से इन नवरात्रों की शुरुआत हुई थी। आज बुधवार, 29 मार्च 2023 को नवरात्रि का आठवां दिन है। नवरात्रि का आंठवा दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी को समर्पित है। मां दुर्गा का ये स्वरूप काफी खास है। माता महागौरी की उपासना करने से व्यक्ति की समस्त समस्याएं खत्म हो जाती है। नवरात्रि के आठवें दिन कन्या पूजन भी किया जाता है ऐसे में इस दिन का महत्व और भी बढ़ जाता है। मां महागौरी को समर्पित नवरात्रि के आठवें दिन कई ऐसे काम हैं जिन्हें करने की मनाही होती हैं। अगर आप ये काम नवरात्रि के आठवें दिन करते हैं तो आपको पूजा का फल भी नहीं मिलता। तो चलिए आपको बताते हैं क्या हैं वो गलतियां जो आपको नवरात्रि के आठवें दिन गलती से भी नहीं करनी है।
अष्टमी में भूलकर भी न करें ये काम
- कई लोगों की आदत होती है कि वो व्रत वाले दिन देर से उठते हैं ताकी उन्हें भूख कम लगे लेकिन ये गलत है। व्रत और पूजा-पाठ वाले दिन आपको सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर शुभ मुहूर्त में पूजा करनी चाहिए.
- नवरात्रि के आठवें दिन भूलकर भी नीले या काले रंग के वस्त्र न पहने। इस दिन आप लाल, पीले रंग के वस्त्र पहने।
- अगर आप भी व्रत वाले दिन पूजा-पाठ कर सो जाते हैं तो इस आदत को बदल दें क्योंकि इस वजह से आपको पूजा का कोई फल नहीं मिलता.
- कई लोग अष्टमी की व्रत करते हैं और नवमी को कन्या पूजन करते है। ये लोग अष्टमी वाले दिन रात में व्रत तोड़ लेते हैं लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं होना चाहिए। अष्टमी वाले दिन जो लोग व्रत कर रहे हैं उन्हें अगले दिन नवमी में पूजा-पाठ और कन्या पूजन करने के बाद ही व्रत खोलना चाहिए। इससे उन्हें मां दुर्गा की खास कृपा मिलती है।
- कुछ लोग अष्टमी वाले दिन दुर्गा चालीसा, मंत्र या सप्तशती के पाठ करते-करते दूसरी बातों में लग जाते हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। इससे माता नाराज हो जाती है।
- नवरात्रि के आठवें दिन संधि काल पूजा के लिए सबसे शुभ माना जाता है। इस दौरान 108 दीयों को जलाया जाता है।
- नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा की पूजा बिना हवन के न करें वरना पूजा अधूरी मानी जाती है। इस बात का भी ख्याल रखें कि ये जो हवन सामाग्री है वो कुंड से बाहर न जाएं।