News Room Post

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर गलती से भी न बांधें ऐसी राखी, होता है अशुभ

Raksha Bandhan 2023

नई दिल्ली। राखी का त्योहार हिन्दू धर्म में खास स्थान रखता है। ये त्योहार भाई-बहन के खास रिश्ते से जुड़ा है। इस दिन बहनें राखी बांधकर भाई से अपनी सुरक्षा और हमेशा इस रिश्ते को सलामत रखने का वचन मांगती है। भाई भी इस मौके पर अपनी बहन को तोहफे और पैसे देते हैं। इस त्योहार की रौनक कुछ दिनों पहले से ही दिखने लगती है। बाजारों में अलग-अलग तरह की राखियां सज जाती है। कहीं बच्चों के लिए खिलौनों वाली राखी बिक रही होती है। तो कहीं मोतियों वाली। वैसे तो आज के समय में अनगिनत रंग-रूप वाली राखियां बाजारों में मौजूद है जिन्हें हम अपने भाईयों के लिए खरीदते हैं लेकिन कई राखियां ऐसी होती हैं जिन्हें न तो हमें खरीदना चाहिए और न ही उन्हें अपने भाई की कलाई पर बांधना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे किस तरह की राखियों को भाई की कलाई पर बिलकुल भी नहीं बांधना चाहिए…

भूलकर भी न बांधे ऐसी राखी

इस तरह की राखी बांधे

अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि किस तरह की राखी हमें अपने भाई के लिए खरीदनी चाहिए तो आपको बता दें कि हमेशा फूल, रेशमी धागे और मोतियों से बनी राखी आपको खरीदनी चाहिए। लाल-पीले धागे में बनी राखी को ही भाई के लिए खरीदें।

Exit mobile version