News Room Post

Baisakhi 2023: बैसाखी पर आज जरुर कर लें इनमें से कोई एक काम, खुशियों से भर जाएगा वैवाहिक जीवन

Baisakhi 2023

नई दिल्ली। आज 14 अप्रैल 2023, शुक्रवार को बैसाखी (Baisakhi 2023) का पर्व मनाया जा रहा है। ये पर्व काफी खास माना जाता है। खासतौर पर उन लोगों के लिए जो लोग नवविवाहित हैं यानी जिनकी अभी हाल फिलहाल में शादी हुई है। आज बैसाखी का पर्व मनाया जा रहा है तो हम आपको बताएंगे कौन से ऐसे काम हैं जिन्हें करने पर आपके शादीशुदा जीवन में खुशियां भर जाएंगी। ये उपाय वो महिलाएं जरूर करें जो नवविवाहिताएं हैं। इससे आपके पति की उम्र लंबी होगी, आपके पति से आपके रिश्ते बेहतर होंगे। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं ये उपाय जो आप कर सकते हैं…

बैसाखी पर नवविवाहित महिलाएं जरूर करें ये काम

बैसाखी का त्यौहार पंजाबियों के लिए खास माना जाता है। इस त्योहार के दिन जो नवविवाहिताएं हैं वो मेहंदी जरूर लगाएं। मेहंदी को सुहाग का ही प्रतीक माना जाता है। इस दिन नवविवाहिताओं को अपने हाथों से गेहूं का दान भी जरूर करना चाहिए। इससे उन महिलाओं का घर हमेशा भोजन और पैसे से भरा रहता है।

बैसाखी के दिन जो नवविवाहिता हैं उन्हें स्नान आदि से स्वच्छ होकर पीले मीठे चावल बनाकर भगवान को भोग लगाना चाहिए। इससे नवविवाहिता के ससुराल पक्ष के साथ रिश्ते मजबूत होते हैं साथ ही रिश्तों में मधुरता बनी रहती है।

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी मान्यताओं के आधार पर तैयार की गई है। इस तरह की किसी भी सूचना पर अमल करने से पहले संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Exit mobile version