News Room Post

Chaturmas 2023: चातुर्मास में इन 5 कामों को कर लें, धन-दौलत किसी चीज की नहीं होगी कमी

Chaturmas

नई दिल्ली। दो दिन बाद 29 जून 2023 को देवशयनी एकादशी मनाई जाएगी। इसी के साथ ही चातुर्मास (Chaturmas) भी शुरू हो रहे हैं। वैसे तो चातुर्मास का समय चार महीने का होता है जो कि आषाढ़ शुक्ल एकादशी से शुरू होता है और कार्तिक शुक्ल एकादशी पर जाकर खत्म होते हैं। हालांकि इस बार साल 2023 में चातुर्मास (Chaturmas 2023) चार की जगह 5 महीने का रहेगा। इस साल 2023 में अधिकमास होने से एक महीना बढ़ गया है। कहा जाता है कि चातुर्मास पर अगर आप कुछ खास उपाय (Chaturmas 2023 Upay) करते हैं तो आपको सुख-समृद्धि, शांति तो मिलती ही है साथ ही नौकरी और व्यापार में भी सफलता मिलती है।

चातुर्मास में जरूर करें ये 5 काम

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए लेख की जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। NewsroomPost इस तरह की किसी जानकारी का दावा नहीं करता है।

Exit mobile version