News Room Post

Sawan Somwar 2023: सावन के पांचवें सोमवार पर करें ये उपाय, संतान प्राप्ति और धन की समस्या होगी दूर

Sawan Somwar 2023

नई दिल्ली। सावन का पावन महीना चल रहा है और इस सावन के महीने में पड़ने वाले हर सोमवार का महत्व भी दोगुना हो जाता है। आज 8 अगस्त को सावन का पांचवा सोमवार है। सावन के सोमवार में भोलेनाथ की पूजा शुभ फलदायी होती है। इस दिन किया गया व्रत और पूजा से भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। सावन के पांचवे सोमवार पर अधिक मास की सप्तमी तिथि भी पड़ रही है जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। आज 8 जुलाई को शिव पूजा का समय पूरा दिन बना रहेगा। ऐसे में आप पूरे दिन में किसी भी समय भोलेनाथ की पूजा कर सकते हैं।

सावन के पांचवें सोमवार पर करें ये उपाय

संतान प्राप्ति के लिए

सावन के पांचवें सोमवार पर आप कुछ खास उपाय भी कर सकते हैं। अगर आप शादीशुदा हैं और आपको संतान प्राप्ति नहीं हो रही तो आप शक्कर मिले हुए जल से भोलेनाथ का अभिषेक करें। शिवलिंग पर जलधारा डालते हुए रुद्राष्टक पढ़ते रहे और संतान प्राप्ति की प्रार्थना करें। पति-पत्नी दोनों ही मिलकर अगर ये उपाय करते हैं तो संतान प्राप्ति की संभावना बढ़ती है।

आर्थिक मजबूती के लिए 

अगर कोई व्यक्ति आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गया है और उसे पैसे के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। तो सावन सोमवार पर शिवजी को 108 दूर्वा चढ़ाएं। हर एक दूर्वा को चढ़ाते समय “ॐ दारिद्रय दुःख दहनाय नमः शिवाय” का जाप करें।

इस तरह से करें पूजा

Exit mobile version