News Room Post

Evil Eye : अगर आपको भी लगी है बुरी नजर तो अपनाएं ये उपाय

evil eye

नई दिल्ली। हर किसी के जीवन में कभी खुशी और कभी दुःख आते रहते हैं। कई बार ऐसा होता है जब जीवन में सब ठीक चल रहा होता है, लेकिन कभी-कभी चीजें अचानक से बिगड़नी शुरू हो जाती हैं। इनका इनका संबंध नजर दोष (Eye Defect) से भी हो सकता है। अगर आप भी किसी की नजर (Evil Eye) से पीड़ित हैं तो हम यहां कुछ उपाय (Solutions) बता रहे हैं, जो आपको मदद कर सकते हैं।

बच्चे को नजर लगने के उपाए

अगर आपके बच्चे या बच्ची को किसी की नजर लग गई है या फिर हमेशा लग जाती है तो आपको इसके लिए उसी व्यक्ति से जुड़ा उपाय करना है। आपको उसी व्यक्ति के हाथों से बच्चे के सिर पर हाथ फिरा देना है। इस उपाय से नजर उतर जाएगी। ध्यान रहे कि स्त्री के बाएं हाथ से और पुरुष के दाएं हाथ से बच्चे के सिर पर हाथ फिराएं। यदि किसी कारण वश कोई व्यक्ति सिर्फ एक ही हाथ का प्रयोग कर सकता है तो इस नियम की अनदेखी करें।

भोजन पर नजर लगने के उपाए

अगर आपको लगता है कि आपके खाने-पीने पर किसी ने नजर लगा दी है तो आप अपने भोजन में से थोड़ा-थोड़ा खाना एक पत्ते पर लेकर रखें और उस पर गुलाल डालकर किसी चौराहे पर रख आएं। यदि बच्चे के दूध पर नजर लगी हो तो उसके सिर के ऊपर से दूध को तीन बार उतारकर किसी भी कुत्ते को पिला दें। इस उपाय से यह नजर दोष दूर हो जाएगा। लेकिन ध्यान रहे इस उपाय को करते समय किसी की टोंक नहीं लगनी चाहिए।

कैसी भी नजर लगाने के उपाए

किसी भी प्रकार की लगी नजर दूर करने के लिए श्री हनुमान जी का महाउपाय काफी कारगर साबित होता है, क्योंकि बजरंगी सभी कष्टों को दूर करने वाले हैं। कहा भी गया है कि ‘नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा।’ ऐसे में यदि आपको लगता है​ कि आप नजर दोष से प्रभाव‌ित हैं तो आपको किसी हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनके कंधे पर लगे सिंदूर से तिलक करना चाहिए।

Exit mobile version