News Room Post

Janmashtami 2021: जन्माष्टमी आज, ये है शुभ मुहूर्त, पूजा में शामिल जरूर करें ये चीजें

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी का अपना खास महत्व होता है। हर साल भादों के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है इस बार जन्माष्टमी 30 अगस्त यानी आज देशभर में धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। इस दिन लोग न सिर्फ मंदिरों में भगवान की पूजा-अर्चना के लिए जाते हैं बल्कि कई लोग अपने घरों में कृष्ण जी को लेकर आते हैं। जिससे उनके जीवन में प्रभु की कृपा बनी रहे। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है जन्माष्टमी का शुभ मुहुर्त, कैसे करें पूजा, पूजा में किन चीजों इस्तेमाल करना चाहिए…

जन्माष्टमी का शुभ समय

जन्माष्टमी के दिन बाल गोपाल की पूजा का मुहूर्त सोमवार रात 11:59 बजे से शुरू होकर रात 12:44 मिनट तक रहेगा। जन्माष्टमी के दिन रोहिणी नक्षत्र की शुरुआत सुबह 6 बजकर 39 मिनट से शुरू होकर अगले दिन सुबह 9 बजकर 43 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा हर्षण योग सुबह 7 बजकर 48 मिनट से शुरू होगा। सुबह 6 बजकर 39 मिनट से 31 अगस्त को सुबह 5 बजकर 59 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा।

पूजा में ये चीजें करें शामिल

कृष्ण जन्माष्टमी पर बालगोपाल के लिए झूला, बालगोपाल की लोहे या तांबे से बनी मूर्ति, बांसुरी, बालगोपाल को पहनाने के लिए कपड़े, श्रृंगार के लिए गहने, केसर, सिंदूर, सुपारी, अक्षत, मक्खन, गंगाजल, धूप बत्ती, कुमकुम, कपूर, बालगोपाल के झूले को सजाने के लिए फूल, तुलसी के पत्ते, चंदन, कमलगट्टे, तुलसीमाला, धनिया खड़ा, शकर, शुद्ध घी, दही, पान के पत्ते, पुष्पमाला, लाल कपड़ा, केले के पत्ते, शहद, दूध और मिश्री आदि।

ऐसे करें पूजा

Exit mobile version