News Room Post

Mahakal Temple: महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने की नई पहल, गाइड की मिलेगी सुविधा

उज्जैन। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में स्थित देश की प्रमुख ज्योर्तिलिंगों में से एक महाकाल (Mahakal Temple) के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आने वाले दिनों में गाइड की सुविधा मिलने लगेगी। इसके लिए प्रशासन के स्तर पर प्रयास शुरु हो गए हैं। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, कलेक्टर आशीष सिंह ने महाकाल मन्दिर में पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिये गाइड की सुविधा हेतु नायब तहसीलदार एवं सहायक प्रशासक महाकालेश्वर मन्दिर मूलचन्द जूनवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

गौरतलब है कि महाकाल मन्दिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये गाइड की सुविधा प्रारम्भ की जानी है। उसी क्रम में जूनवाल द्वारा यह काम मंदिर प्रशासक एवं उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ के साथ मिलकर पूरा किया जाएगा।

इससे पहले शिरडी के साईं बाबा मंदिर में दर्शन के समय में बदलाव किया गया था। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के कई इलाकों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है और कुछ इलाकों में लॉकडाउन भी लगाया गया है। जिसे लेकर बाबा मंदिर में दर्शन के समय में बदलाव किया गया है और सरकार ने नई गाइडलाइन्स जारी की गई है।

साईं बाबा मंदिर में रोजाना जितने श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आते थे, उसकी संख्या में भी कटौती की गई है। श्रद्धालु मंदिर में सुबह 6.00 बजे से रात के 9.00 बजे तक ही दर्शन कर पाएंगे। साथ ही लिमिटेड लोग ही मंदिर में आ पाएंगे।

Exit mobile version