News Room Post

22 January 2024 Ka Rashifal: सभी 12 राशि वालों को अपना दिन सफल बनाने के लिए करना होगा ये उपाय, पढ़े मेष से लेकर मीन तक का हाल

22 January 2024 Ka Rashifal: सोमवार 22 जनवरी 2024 को मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों वालों के लिए अहम रहने वाला है। मिथुन राशि वालों के लिए कल दिन खास हो सकता है परिवार में शुभ कार्य और अचानक धन लाभ होगा। वहीं वृश्चिक राशि वालों को कार्य सफल होने में विलंब होगा, जबकि प्रेम प्राप्ति में सफलता मिलेगी।

नई दिल्ली। सोमवार 22 जनवरी 2024 को मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों वालों के लिए अहम रहने वाला है। मिथुन राशि वालों के लिए कल दिन खास हो सकता है परिवार में शुभ कार्य और अचानक धन लाभ होगा। वहीं वृश्चिक राशि वालों को कार्य सफल होने में विलंब होगा, जबकि प्रेम प्राप्ति में सफलता मिलेगी। आइए जानते है मशूहर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से सभी 12 राशि वालों के लिए सोमवार का दिन कैसे रहने वाला है, कौन सा लकी रंग होगा और क्या उपाय  करके अपने दिन को सफल बना सकते है…

मेष

आज सारा दिन थकान बनी रहेगी
अपने कामकाज में ध्यान लगायें
शाम तक रुके काम पूरे होंगे

शुभ रंग- सफेद
उपाय-रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें

वृष

शाम तक प्रमोशन के योग है
अपना वाहन किसी को न दें
दोपहर तक दौड़भाग बनी रहेगी

शुभ रंग- हरा
उपाय- राम राम मंत्र का जाप करें

मिथुन

अकारण गुस्सा करने से नुकसान होगा
परिवार में शुभ कार्य होंगे
अचानक धन लाभ होगा

शुभ रंग-लाल
उपाय- विष्णुजी को पीले फल अर्पित करें

कर्क

आज शुभ समाचार की प्राप्ति होगी
घर आए रिश्तेदार का सम्मान करें
अपने उद्देश्य में सफल होंगे

शुभ रंग- गेरुआ
उपाय- शिवलिंग पर शक्कर चढ़ाएं

सिंह

अपना वाहन ध्यान से चलाएं
नौकरी में परेशानी हो सकती है
बड़े बुजुर्गों का निरादर ना करें

शुभ रंग- नारंगी
उपाय-माथे पर केसर चंदन तिलक करें

कन्या

आजीविका में लाभ होगा
अपने से बड़ों की सलाह लें
वाहन खरीदने से पहले विचार करें

शुभ रंग- पीला
उपाय-सुबह पीपल की उपासना करें

तुला

पुरानी सम्पत्ति बेचने से नुकसान होगा
सफलता पाने के प्रयास जारी रखें
बालों की समस्या से बचें

शुभ रंग- नीला
उपाय-पक्षियों की सेवा करें

वृश्चिक

कार्य सफल होने में विलंब होगा
प्रेम प्राप्ति में सफलता मिलेगी
अपने गुस्से पर काबू रखें

शुभ रंग- गुलाबी
उपाय-नेत्रहीन लोगों की सेवा करें

धनु

मन में खुशी की लहर दौड़ेगी
संतान प्राप्ति की चिंता होगी
धन खर्च कम होगा

शुभ रंग-कत्थई
उपाय-गणेशजी को हल्दी अर्पित करें

मकर

परिवार की सेहत का ध्यान रखें
संकोच से कार्य बिगड़ सकते है
अपने समय का सदुपयोग करें

शुभ रंग- आसमानी
उपाय-पीली मिठाई बांटें

कुंभ

महिला मित्र से मदद मिलेगी
रिश्तेदारों से मनमुटाव हो सकता है
धन किसी को उधार न दें

शुभ रंग- गुलाबी
उपाय-कन्याओं को उपहार दें

मीन

अपने उत्साह में कमी न आने दें
नए अवसर की प्राप्ति होगी
आजीविका में लाभ होगा

शुभ रंग- गेरुआ
उपाय- बड़ों के चरण स्पर्श करें

Exit mobile version