News Room Post

Benifits Of Wearing Lehsuniya: इन चार राशि वालों को लहसुनिया पहनने से होगा नुकसान, जानें कौन धारण कर सकता है ये रत्न

नई दिल्ली। रत्न शास्त्र में हर रत्न का अपना एक अलग और खास महत्त्व होता है। इन्हीं रत्नों में से एक है लहसुनिया। इस रत्न को केतु रत्न माना गया है। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार कुंडली में केतु की स्थिति कमजोर हो तो इस रत्न को धारण करना बेहद लाभकारी माना जाता है। लहसुनिया धारण करने से बिजनेस, नौकरी आदि में भी लाभ मिलता है। बेहद चमकीला दिखने वाला ये रत्न बनावट में बिल्ली की आंखों की तरह होता है, जिस वजह से इसे अंग्रेजी में ”कैट्स आई (Cats Eyes)” भी कहते हैं। रत्न शास्त्र के मुताबिक लहसुनिया धारण करने से मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि लहसुनिया धारण करना किनके लिए हैं फायदेमंद और किसे पहुंचा सकता है नुकसान?

किसे पहनना चाहिए लहसुनिया?

किसे नहीं पहनना चाहिए लहसुनिया रत्न ?

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकरियों की न्युजरूमपोस्ट पूरी तरह से पुष्टि नहीं करता है। अर्थात इसे अपनाने से पहले इस क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Exit mobile version