News Room Post

Shiva Chalisa Paath: शिव चालीसा का पाठ किस समय पढ़ना चाहिए, जानें यहां

नई दिल्ली। आज सोमवार (Monday) है। ये दिन भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित होता है। इस दिन शिव चालीसा का पाठ (Shiva Chalisa Paath) करने से भोलेनाथ (Bholenath) प्रसन्न होते हैं। बता दें कि हिन्दू धर्म (Hindu Religion) में शिव चालीसा का खास महत्व (Importance of Shiva Chalisa Paath) है। शिव जी को प्रसन्न करने का यह सबसे सरल उपाय है। यहां पढ़ें शिव चालीसा की महिमा के बारे में…

शिव चालीसा

शिव चालीसा का चालीसा कहने के पीछे एक कारण यह भी है कि इसमें चालीस पंक्तियां हैं। इस प्रकार लोकप्रिय शिव चालीसा का पाठ कर भक्त बहुत आसानी से अपने भगवान को प्रसन्न कर सकते हैं। शिव चालीसा के द्वारा आप अपने सभी दुख भूलकर शंकर भगवान की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह भक्त शिव जी को प्रसन्न कर अपनी मनोकामना पूरी कर सकते हैं।

शिव चालीसा का पाठ करने से डर से मिलता है छुटकारा

कहा जाता है कि शिव चालीसा का पाठ करने से डर या भय से भी छुटकारा मिलता है। इसके लिए जय गणेश गिरीजा सुवन’ मंगल मूल सुजान, कहते अयोध्या दास तुम’ देउ अभय वरदान वाली लाइन पढ़ें। इस पंक्ति को शाम के समय नहीं बल्कि सुबह पढ़ें। इस प्रकार 40 दिन तक लगातार पढ़ें आपको लाभ मिलेगा।

Exit mobile version