नई दिल्ली। रविवार, 14 जनवरी 2024 को कर्क राशि वालों के लिए अच्छा होने जा रहा है। जीवन साथी से कलह खत्म होंगे जरूरी कार्य को ना टालें, नौकरी में तरक्की का योग है। जबकि सिंह और कन्या राशि वालों के लिए चुनौतीपूर्ण रह सकता है। मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशि वालों का कल का दिन कैसे रहने वाला है। इसके साथ ही लोगों को अपना दिन बेहतर बनाने के लिए किन बात का विशेष ध्यान रखना होगा। कौन सा रंग लकी होगा और क्या उपाय करना होगा..जानते है मशूहर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से..
Rashifal 14 जनवरी 2024
मेष
अपना जरूरी सामान किसी को ना दे
बड़े बुजुर्गों के साथ समय बिताएं
फल सब्जियों का दान करें
शुभ- रंग आसमानी
उपाय- सफेद फूल सरस्वतीजी को चढ़ाएं
वृष
नौकरी में ज्यादा परेशानी खत्म होगी
छोटी सी बात पर किसी से ना उलझे
जरूरत पड़ने पर अपनों की सलाह लें
शुभ- रंग हरा
उपाय लक्ष्मीजी को पीले फूल अर्पित करें
मिथुन
आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी
वाहन दुर्घटना का योग बना है
किसी धार्मिक स्थल पर जाने का योग है
शुभ- रंग नारंगी
उपाय लाल वस्त्र का दान करें
कर्क
जीवन साथी से कलह खत्म होंगे
जरूरी कार्य को ना टालें
नौकरी में तरक्की का योग है
शुभ रंग- गुलाबी
उपाय लक्ष्मी स्तोत्र का जाप करें
सिंह
मानसिक शांति बनी रहेगी
बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद ले
जरूरत पड़ने पर मित्र की मदद करें
शुभ रंग-जामुनी
उपाय ह्रीं मंत्र का जाप करें
कन्या
व्यापारी कोई लापरवाही ना करें
महिलाएं कीमती सामान संभाल कर रखें
अभी कोई निवेश ना करें
शुभ रंग- सुनहरी
उपाय हल्दी का तिलक करें
तुला
नौकरी में परिवर्तन ना करें
परिवार की बात को अनसुना ना करें
विदेश यात्रा का योग टलेगा
शुभ रंग-लाल
उपाय पीले फल दान करें
वृश्चिक
प्रॉपर्टी में कोई निवेश ना करें
यात्रा का योग बना हुआ है
शाम तक मन परेशान रहेगा
शुभ रंग- मरून
उपाय अन्न दान करें
धनु
मित्रों के साथ कहीं घूमने जाएंगे
संपत्ति के वाद-विवाद खत्म होंगे
अपने घर पर समय से पहुंचे
शुभ रंग- आसमानी
उपाय विष्णु चालीसा पढ़ें
मकर
नौकरी में बदलाव से लाभ होगा
शाम तक पैरदर्द बना रहेगा
अपने भाग्य पर भरोसा रखे
शुभ रंग-पीला
उपाय निर्धन लोगों को भोजन कराएं
कुंभ
मित्रता में दिया उधार पैसा वापिस मिलेगा
घर की पूर्वी दिशा को साफ रखें
अपनी बात पर अडिग रहें
शुभ रंग- गुलाबी
उपाय सात अनाज दान करें
मीन
बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें
किसी से वाद-विवाद ना करें
किसी जरूरतमंद को मिठाई वस्त्र दें
शुभ रंग- हरा
उपाय पिता के चरण स्पर्श करें