News Room Post

Magh Month 2023: 7 या 8 कब से शुरू हो रहा है माघ का पवित्र महीना, जानिए इसका महत्व

Magh Month 2023

नई दिल्ली। हिन्दू धर्म में एक त्योहार के खत्म होते ही दूसरा त्योहार और व्रत शुरू हो जाते हैं। 7 जनवरी, शनिवार से माघ का महीना शुरू हो रहा है। इसे सुख, धन, समृद्धि पाने वाला महीना भी कहा जाता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, पौष, शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के बाद ये माघ का महीना शुरू होता है। इस महीने में स्नान और दान को शुभ माना जाता है। कहा जाता है जो भी व्यक्ति अपनी गलतियां या पाप धोना चाहता है तो उसे इस माघ के महीने में किसी पवित्र नदी में जाकर स्नान करना चाहिए। इस बार माघ का महीना शनिवार 7 जनवरी से हो रहा है जो कि अगले महीने 5 फरवरी तक चलेगा।

क्यों माना जाता है इसे पवित्र माह

माघ के महीने के महत्व की बात करें तो पौराणिक कथाओं में ये बताया गया है कि एक बार गौतम ऋषि ने इंद्र देव को गुस्से में एक श्राप दे दिया था। श्राप के बाद इंद्र देव ने जब उनसे क्षमा याचना गौतम ऋषि के उन्हें कहा कि वो माघ महीने में गंगा स्नान करें। इससे आपके पाप और श्राप दोनों खत्म हो जाएंगे। तब से ही माघ माह में स्नान का महत्व सामने आया। लोग अपने पाप और गलतियों की छमा याचना के लिए ही इस महीने में पवित्र नदियों में स्नान करने जाते हैं।

इन बातों का माघ महीने में खास रखें ख्याल

Exit mobile version