News Room Post

बजाज ने प्लेटिना 100 ES का नया वेरिएंट किया लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली। टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने बजाज प्लेटिना 100 ES (Bajaj Platina 100 ES) का नया वेरिएंट लॉन्च (New variant launch) कर दिया है। साथ ही इसकी कीमतों की भी घोषणा कर दी गई है। बता दें कि ये बाइक इलेक्ट्रिक स्टार्ट है। जिसकी देश भर में बुकिंग्स और डिलीवरी शुरू हो गई है।

कीमत

कीमत की बात करें तो इलेक्ट्रिक स्टार्ट वाले प्लैटिना 100 के डिस्क वेरियंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 60,698 रुपये है। बजाज प्लैटिना 100 ES के फ्रंट ड्रम ब्रेक मॉडल के मुकाबले नया वेरियंट 2,221 रुपये महंगा है।

फीचर्स

बजाज प्लैटिना 100 का KS (किक स्टार्ट एलॉय) मॉडल भी आता है। यह इस बाइक का बेस मॉडल है और दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 50,464 रुपये है। सभी मॉडल्स में कलर स्कीम्स एक जैसी है। बाइक में LED DRL, टैंक पैड और कई फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में चौड़े रबर फुटपैड्स, दूसरी 100cc वाली बाइक्स के मुकाबले 9 फीसदी लंबी सीट दी गई है।

कंपनी का कहना है कि 240mm फ्रंट डिस्क इस 100cc बाइक के ब्रेकिंग परफॉर्मेंस को बेहतर करेंगे। दूसरे वेरियंट्स में 130mm यूनिट्स दिए गए हैं। वहीं, 110mm रियर ड्रम ब्रेक स्टैंडर्ड है। दोनों ही ब्रेक्स ASB या CBS के साथ लिंक्ड हैं। बाइक का 102cc, DTS-i, सिंगल-सिलिंडर इंजन 7.9hp का पावर और 8.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स यूनिट दी गई है।

90 किलोमीटर/लीटर का मिलता है माइलेज

कंपनी का दावा है कि इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे है। बाइक की फ्यूल कैपसिटी 11 लीटर की है। डिस्क ब्रेक वाले वेरियंट का वजन 119 किलोग्राम है, जबकि फ्रंट ड्रम ब्रेक वाले वेरियंट का वजन 117.5 किलोग्राम है। इसके अलावा, बजाज प्लैटिना 100 अपनी शानदार फ्यूल-इफीशिएंशी के लिए जानी जाती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Exit mobile version