नई दिल्ली। देश में इन दिनों तेजी से महंगाई बढ़ रही है। उसी रफ्तार से आम आदमी की समस्या भी बढ़ती जा रही हैं। महंगाई जितनी बढ़ रही है कमाई में भी उतनी गिरावट आ रही है। इसी का विरोध करने के लिए आज से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में ओला और उबर के ड्राइवर हड़ताल (Ola-Uber Strike) पर है। दिल्ली-एनसीआर के अलावा कई बड़े शहरों के कैब ड्राइवर इस हड़ताल में शामिल हैं। जिनमें मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे शामिल है।
ओला और उबर चालकों का कहना है कि वो सोमवार को सुबह से ही अपने डिवाइस को बंद रखेंगे। इस दौरान सिर्फ कंपनी द्वारा ही चलाई जा रही कैब लोगों को मिलेगी, जिनकी संख्या काफी कम है। अब ऐसे में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
ओला और उबर के चालक दोनों कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि कंपनी बोनस और इसेंटिव कम देने पर वो हड़ताल पर हैं। उनकी मांग है कि किराये में वृद्धि की जाए। साथ ही पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से भी उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है।
बता दें कि बड़े शहरों में लोग ज्यादातर ट्रेवल के लिए इन कंपनियों की ही कैब का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इनके हड़ताल पर जाने से लोगों के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी होने वाली है। इन कंपनियों के चालकों के हड़ताल पर जाने से आम लोगों को ऑफिस और जरूरी जगहों पर आना-जाना मुश्किल हो जाएगा।
आपको बता दें कि इससे पहले भी पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में लगभग 7 हजार टैक्सी और बाइक ड्राइवर हड़ताल पर थे। उनका कहना था कि लगातार दामों में बढ़ोतरी के कारण उनका मार्जिन कम होता जा रहा है।
ओला और उबर की हड़ताल पर लोगों ने ट्विटर पर दी प्रतिक्रिया-
Ola & Uber drivers are on a strike in Delhi NCR.
Why no media house is covering this?#Uber #OLA #Delhi
— Siddharth Setia (@ethicalsid) March 22, 2021
First day in office and drivers keep cancelling on me. @Uber and @ola on the strike or what?
— a-Rey-Waah (@BrushUrTeeth_03) March 22, 2021
Hello @Uber @Olacabs is there a problem today … lots of people calling asking about crazily long wait times and surcharges
— ginnie (@rjginnie) March 22, 2021
@ola_supports @Olacabs @Uber @Uber_Support your drivers are horrible. Just because there's a strike they are just trying to loot us. While the fares are already hiked , they are asking for more money on top of that. One of OLA drivers asked me for 270/- and then 570/-
— Sudeshna (@SinhaSudeshna) March 22, 2021
Uber and Ola have increased commission from 20 to 25 and now 30% ! Thats a huge cut. This is why there is a cab strike today. Sad that #uberindia #uber #olacabs chose this difficult time to fatten their take @Uber_India @Uber @Uber_Support @Olacabs
— Divya Sharma (@div_ise) March 22, 2021
@Uber_Mumbai your driver is refusing to cancel the trip saying there is a strike of Uber and ola.
— 爪ㄩᗪ|ㄒ 爪卂ㄒ卄ㄩ尺 (@muditmathurs) March 22, 2021