News Room Post

Ola Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का है प्लान तो ना देखें ये वीडियो, ओला के स्कूटर के साथ हो चुका है ऐसा

नई दिल्ली। ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में तेजी से ग्राहकों को पसंद आ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी बिक्री लगातार बढ़ रही है। लेकिन पुणे से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, इसमें एक पॉपुलर कंपनी ओला का ई- स्‍कूटर धू-धू कर जलता नजर आ रहा है। बीच सड़कर पर यह स्‍कूटर खड़ी है और इस स्कूटर से आग की लपटें निकल रही हैं। गनीमत रही है कि उस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर के पास कोई खड़ा नहीं था और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो शनिवार का है, जो पुणे के लोहेगांव इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रही इलेक्ट्रिक स्‍कूटर ओला एस1 प्रो है।

बताया जा रहा है कि ओला एस वन में लिथियम-आयन बैटरी के क्षतिग्रस्त होने या फिर शॉर्ट सर्किट होने की वजह से यह आग लगी है। हालांकि, घटना के बाद इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता ने कार्रवाई करने और मामले की पूरी जांच करने का आश्वासन दिया है।


एक्‍सपर्ट का कहना है कि लिथियम आयन बैटरी में लगी आग को बुझाना मुश्किल होता है। पानी के संपर्क में आने पर यह तुरंत हाइड्रोजन गैस और लिथियम-हाइड्रॉक्साइड पैदा करता है। इससे आग और भी भीषण हो सकती है।


ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहली बार हुई इस घटना ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर सुरक्षा संबंधी सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें कि, ओला S1 के लिए शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये है जो S1 प्रो के लिए 1.30 लाख रुपये तक जाती है। ओला इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर को दो वेरिएंट्स – S1 और S1 प्रो में पेश किया है। इनमें जहां S1 2.98 किलोवाट बैटरी पैक के साथ आया है, वहीं S1 प्रो को 3.97 किलोवाट बैटरी पैक से लैस किया गया है।

Exit mobile version