
नई दिल्ली। ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में तेजी से ग्राहकों को पसंद आ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी बिक्री लगातार बढ़ रही है। लेकिन पुणे से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, इसमें एक पॉपुलर कंपनी ओला का ई- स्कूटर धू-धू कर जलता नजर आ रहा है। बीच सड़कर पर यह स्कूटर खड़ी है और इस स्कूटर से आग की लपटें निकल रही हैं। गनीमत रही है कि उस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर के पास कोई खड़ा नहीं था और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो शनिवार का है, जो पुणे के लोहेगांव इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रही इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 प्रो है।
बताया जा रहा है कि ओला एस वन में लिथियम-आयन बैटरी के क्षतिग्रस्त होने या फिर शॉर्ट सर्किट होने की वजह से यह आग लगी है। हालांकि, घटना के बाद इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता ने कार्रवाई करने और मामले की पूरी जांच करने का आश्वासन दिया है।
Ola scooter in flames highlights safety issues with batteries. NMC cells more prone to ‘Thermal Runaway’ or spontaneous fires than LFP cells. @OlaElectric must investigate & give us answers. Thank God no one injured and # burnol not needed! pic.twitter.com/kupn2fANTP
— Hormazd Sorabjee (@hormazdsorabjee) March 26, 2022
एक्सपर्ट का कहना है कि लिथियम आयन बैटरी में लगी आग को बुझाना मुश्किल होता है। पानी के संपर्क में आने पर यह तुरंत हाइड्रोजन गैस और लिथियम-हाइड्रॉक्साइड पैदा करता है। इससे आग और भी भीषण हो सकती है।
Our statement on the Pune incident. pic.twitter.com/aSX1DlTBmd
— Ola Electric (@OlaElectric) March 26, 2022
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहली बार हुई इस घटना ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर सुरक्षा संबंधी सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें कि, ओला S1 के लिए शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये है जो S1 प्रो के लिए 1.30 लाख रुपये तक जाती है। ओला इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर को दो वेरिएंट्स – S1 और S1 प्रो में पेश किया है। इनमें जहां S1 2.98 किलोवाट बैटरी पैक के साथ आया है, वहीं S1 प्रो को 3.97 किलोवाट बैटरी पैक से लैस किया गया है।