News Room Post

Government Scheme: सरकार की इस योजना के तहत मिलेंगे 12000 रूपये, जानिए किसे और कैसे मिलेगा लाभ?

Government Scheme: सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन योजना लॉन्च की, जिसके तहत केंद्र ने घर-घर शौचालय बनवाने का अभियान चलाया था। इस सफल अभियान के जरिए लाखों लोगों घरों में शौचालय बनवा भी दिए गए हैं।

नई दिल्ली। सरकार गरीबों के उत्थान और उनके विकार के ले समय-समय पर योजनाएं लाती रहती है। इसी उद्देश्य को पूरा करते हुए सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन योजना लॉन्च की, जिसके तहत केंद्र ने घर-घर शौचालय बनवाने का अभियान चलाया था। इस सफल अभियान के जरिए लाखों लोगों घरों में शौचालय बनवा भी दिए गए हैं। अब सरकार ने फिर से स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया है। दोबारा शुरू किए गए शौचालय अभियान में उन लोगों को शामिल किया जाएगा, जो लोग किसी कारणवश अब तक शौचालय नहीं बनवा पाएं हैं। भारत सरकार की तरफ से जल शक्ति मंत्रालय द्वारा इस योजना के लिए 12 हजार रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। इस योजना की पात्रता रखने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं।

इसके लिए आवेदक को भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की वेबसाइट https://sbm.gov.in/sbm_dbt/secure/login.aspx पर जाना होगा। इस योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सिरसा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, लाभार्थियों के फार्म भरने के बाद जिला, खंड और ग्राम स्तरीय अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा आवेदक की पात्रता का वेरिफिकेशन किया जाएगा। वेरिफिकेशन होने के बाद लाभार्थी दो गड्ढे वाले शौचालय का निर्माण कर सकेंगे।

इसके बाद जिला, खंड व ग्राम स्तरीय अधिकारियों / कर्मचारी इस बात की जांच करेंगे कि लाभार्थी ने सरकार के नक्शे अनुसार दो गड्ढे वाले शौचालय का निर्माण कर लिया गया है कि नहीं। अगर जब जांच में पाया गया कि शौचालय का निर्माण हो चुका है तो, लाभार्थी के बैंक खाते में सरकार द्वारा 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भेज दी जाएगी।

Exit mobile version