नई दिल्ली। मास्टर शेफ देश का नंबर 1 कुकिंग शो हैं जहां देश के अलग अलग कोने से लोग आकर अपनी कुकिंग की प्रतिभा को दिखा के तीनों जजों का दिल जीतेंगे। इस बार शो के तीन जज हैं जो इस शो को रूल करेंगे। इन तीनों जज को देश के कोने से आए लोगों में किसी 16 कुक्स को चुनना हैं इन 16 में से कोई एक इस शो में जीत हासिल करेगा और शो का विनर बन जाएगा। अब शो में वैसे तो कई लोग आए लेकिन सबसे ज्यादा इस शो में जिस कंटेस्टेंट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा वो कोई और नहीं बल्कि 73 साल की उर्मिला जी हैं जो कई लोगों के लिए प्रेरणा बन कर आई हैं।
Vikas is me when he went to hug her ??
She’s so cute ??
The positivity, the attitude towards Life, that cutest smile??♥️♥️♥️
Hands down the cutest contestant ?❣️#MasterChefIndia pic.twitter.com/yvVNnXUWYm— ◉(Fan account) (@Akanshahahaa) January 5, 2023
इस महिला ने सबका दिल जीता
वहीं उर्मिला जमनादास जो कि गुज्जु बेन के नाम से गुजरात में फेमस हैं, इन्होंने दर्शकों को काफी प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने इतने अच्छी बात कही जिसकी वजह से सारे जजों का दिल पिघल गया दरअसल, उन्होंने कहा कि अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो परिश्रम के आग में तपने से क्यों घबराते हो। क्यों रुके हो तेरे ये कदम…तू फिर से चलने की कोशिश तो कर, माना जो ना मिला उसका अफसोस हैं मगर जो पास हैं उसको जीने की कोशिश तो कर। मुझे और भी आगे बढ़ना हैं, मुझे आगे और भी सीखना हैं। और आगे जाना हैं।
She is an inspiration ❤️ #MasterChefIndia pic.twitter.com/pUZDkNRxLU
— ????? ? HinaHolic (@Hinakhanfan709) January 4, 2023
सोशल मीडिया में लोगों ने तारीफ की
इन सब बातों को सुनकर सारे जज उनसे काफी खुश हुए और विकास खन्ना ने तो उन्हें गले लगा लिया जिसके बाद हर कोई इनसे काफी इंप्रेस हो गए। इन्होंने अपने खाने से काफी लोगों को इंप्रेस कर दिया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग इन्हें अपनी प्रेरणा मान रहे हैं। और उनका कहना हैं कि ये जज्बा हर किसी में होना चाहिए। इतनी उम्र में भी काम कर रही हैं। वैसे भी कहा जाता हैं ना कि काम करने की कोई उम्र नहीं होती हैं।