newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Master Chef India 2023: मास्टर शेफ में उर्मिला जी की बात सुन सारे जज हुए खुश, विकास खन्ना ने लगाया गले

Master Chef India 2023: इन 16 में से कोई एक इस शो में जीत हासिल करेगा और शो का विनर बन जाएगा। अब शो में वैसे तो कई लोग आए लेकिन सबसे ज्यादा इस शो में जिस कंटेस्टेंट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा वो कोई और नहीं बल्कि 73 साल की उर्मिला जी हैं जो कई लोगों के लिए प्रेरणा बन कर आई हैं।

नई दिल्ली। मास्टर शेफ देश का नंबर 1 कुकिंग शो हैं जहां देश के अलग अलग कोने से लोग आकर अपनी कुकिंग की प्रतिभा को दिखा के तीनों जजों का दिल जीतेंगे। इस बार शो के तीन जज हैं जो इस शो को रूल करेंगे। इन तीनों जज को देश के कोने से आए लोगों में किसी 16 कुक्स को चुनना हैं इन 16 में से कोई एक इस शो में जीत हासिल करेगा और शो का विनर बन जाएगा। अब शो में वैसे तो कई लोग आए लेकिन सबसे ज्यादा इस शो में जिस कंटेस्टेंट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा वो कोई और नहीं बल्कि 73 साल की उर्मिला जी हैं जो कई लोगों के लिए प्रेरणा बन कर आई हैं।

इस महिला ने सबका दिल जीता

वहीं उर्मिला जमनादास जो कि गुज्जु बेन के नाम से गुजरात में फेमस हैं, इन्होंने दर्शकों को काफी प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने इतने अच्छी बात कही जिसकी वजह से सारे जजों का दिल पिघल गया दरअसल, उन्होंने कहा कि अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो परिश्रम के आग में तपने से क्यों घबराते हो। क्यों रुके हो तेरे ये कदम…तू फिर से चलने की कोशिश तो कर, माना जो ना मिला उसका अफसोस हैं मगर जो पास हैं उसको जीने की कोशिश तो कर। मुझे और भी आगे बढ़ना हैं, मुझे आगे और भी सीखना हैं। और आगे जाना हैं।


सोशल मीडिया में लोगों ने तारीफ की

इन सब बातों को सुनकर सारे जज उनसे काफी खुश हुए और विकास खन्ना ने तो उन्हें गले लगा लिया जिसके बाद हर कोई इनसे काफी इंप्रेस हो गए। इन्होंने अपने खाने से काफी लोगों को इंप्रेस कर दिया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग इन्हें अपनी प्रेरणा मान रहे हैं। और उनका कहना हैं कि ये जज्बा हर किसी में होना चाहिए। इतनी उम्र में भी काम कर रही हैं। वैसे भी कहा जाता हैं ना कि काम करने की कोई उम्र नहीं होती हैं।