नई दिल्ली। अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद भारतीय अरबपति कारोबारी और दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे गौतम अडानी की नेटवर्थ में अचानक बड़ी गिरावट देखी गई और वह कुछ ही दिनों के भीतर दूसरे नंबर से 21वें नंबर पर आ गए। अब इस रिपोर्ट के बाद संकट से बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहे अडानी समूह पर अब विकिपीडिया ने हमला बोला है इनसाइक्लोपीडिया विकिपीडिया ने आरोप लगाया है कि करीब एक दशक से अडानी समूह को लेकर अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर बढ़ा-चढ़ाकर लिखा और कहा गया है। विकिपीडिया ने इसके लिए ‘साक पपिट’ का भी उपयोग किया गया।
गौरतलब है कि रिपोर्ट के मुताबिक, 40 से अधिक ‘साक पपिट’ या अघोषित रूप से पेड राइटर्स ने अडानी परिवार और पारिवारिक व्यवसायों पर 9 लेख लिखे या संशोधित किए। इनमें से कई ने कई लेखों को संपादित किया और गैर-तटस्थ सामग्री को जोड़ा। विकिपीडिया ने कहा कि इन ‘साक पपिट’ को बाद में प्रतिबंधित या ब्लॉक कर दिया गया। ₹3900 से टूटकर ₹876 पर आ गया अडानी का यह शेयर, 21 में ही 1 लाख का निवेश घटकर ₹22,000 रह गया। बता दें कि अडानी की कुल संपत्ति आधार में एक महीने से भी कम समय में 70 अरब डॉलर की कमी हुई है और वह दुनिया के तीसरे सबसे रईस अरबपति से फिसलकर 25वें स्थान पर आ गए हैं। ऐसा अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद हुआ, जिसमें उसने समूह पर खातों में हेराफेरी, शेयर की कीमतों को बढ़ाने के अलावा शेल कंपनियां बनाने जैसे आरोप लगाए थे। हालांकि, अडानी समूह ने इन आरोपों से इनकार किया है और लीगल एक्शन की वॉर्निंग दी है।