News Room Post

Bank Holidays in August: अगस्त महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, वक्त रहते निपटा लें जरूरी काम, देखें पूरी लिस्ट

Bank-Holiday

नई दिल्ली। बैंकिंग से जुड़े कामकाज को लेकर आप अगस्त महीने में अगर अपना कोई प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। बता दें कि अगस्त महीने में बैंक में अधिक छुट्टियों के चलते बैंकिंग कामकाज के लिए आपको कम ही समय मिलने वाला है। गौरतलब है कि अगस्त महीने कुल 15 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा, अवकाश रहेगा। हालांकि इनमें कुछ अवकाश साप्ताहिक तो कुछ आरबीआई द्वारा तय छुट्टियां होंगी। वहीं कुछ अवकाश ऐसे में भी होंगे जो सिर्फ क्षेत्रीय आधार पर होंगे। यहां एक चीज और साफ कर देना जरूरी है कि सभी बैंकों में 15 दिन का अवकाश नहीं होगा। कुछ क्षेत्रीय अवकाश के चलते बंद रहेंगे, ऐसे में देशभर के सभी बैंकों के अवकाश अलग-अलग हो सकते हैं।  फिलहाल जानकारी के मुताबिक, कुछ जगहों पर बैंक लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगे। ऐसे में आपको अगर बैंक से जुड़े जरूरी काम हैं तो समय रहते निपटा लें।

अपने जरूरी कामों को आप अवकाश की सूची देखकर निपटा सकते हैं। वैसे इस बार अगस्त की पहली और आखिरी तारीख पर बैंक में अवकाश होगा। आइए आपको बताते हैं कि बैंकों में किन किन दिन किस जगह पर बैंक में अवकाश रहेगा।

Exit mobile version