newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bank Holidays in August: अगस्त महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, वक्त रहते निपटा लें जरूरी काम, देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays in August: फिलहाल जानकारी के मुताबिक, कुछ जगहों पर बैंक लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगे। ऐसे में आपको अगर बैंक से जुड़े जरूरी काम हैं तो समय रहते निपटा लें।

नई दिल्ली। बैंकिंग से जुड़े कामकाज को लेकर आप अगस्त महीने में अगर अपना कोई प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। बता दें कि अगस्त महीने में बैंक में अधिक छुट्टियों के चलते बैंकिंग कामकाज के लिए आपको कम ही समय मिलने वाला है। गौरतलब है कि अगस्त महीने कुल 15 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा, अवकाश रहेगा। हालांकि इनमें कुछ अवकाश साप्ताहिक तो कुछ आरबीआई द्वारा तय छुट्टियां होंगी। वहीं कुछ अवकाश ऐसे में भी होंगे जो सिर्फ क्षेत्रीय आधार पर होंगे। यहां एक चीज और साफ कर देना जरूरी है कि सभी बैंकों में 15 दिन का अवकाश नहीं होगा। कुछ क्षेत्रीय अवकाश के चलते बंद रहेंगे, ऐसे में देशभर के सभी बैंकों के अवकाश अलग-अलग हो सकते हैं।  फिलहाल जानकारी के मुताबिक, कुछ जगहों पर बैंक लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगे। ऐसे में आपको अगर बैंक से जुड़े जरूरी काम हैं तो समय रहते निपटा लें।

state bank of India

अपने जरूरी कामों को आप अवकाश की सूची देखकर निपटा सकते हैं। वैसे इस बार अगस्त की पहली और आखिरी तारीख पर बैंक में अवकाश होगा। आइए आपको बताते हैं कि बैंकों में किन किन दिन किस जगह पर बैंक में अवकाश रहेगा।

  • महीने की शुरुआत ही इस बार बैंक में अवकाश से होगी। दरअसल एक अगस्त को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
  • वहीं 8 अगस्त को फिर रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे
  • 13 अगस्त को पैट्रियट डे- इंफाल में बैंक बंद रहेंगे
  • 14 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार होगा, ऐसे में बैंक बंद रहेंगे
  • 15 अगस्त को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे
  • 16 अगस्त को पारसी नववर्ष- मुंबई, बेलापुर और नागपुर में बैंकों में अवकाश होगा
  • 19 अगस्त को मुहर्रम के चलते कुछ जगहों पर अवकाश होगा। जिनमें अगरतला, अहमदाबाद, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे
  • 20 अगस्त को मुहर्रम-फर्स ओणम के चलते बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक सेवा बाधित रहेगी

  • 21 अगस्त को थिरुवोणम के चलते कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे और कामकाज नहीं होगा
  • 22 अगस्त को रविवार है ऐसे में साप्ताहिक बंदी रहेगी
  • 23 अगस्त को श्री नारायण गुरु जयंती के चलते कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक में अवकाश होगा
  • 28 अगस्त को महीने के चौथा शनिवार है, इसके चलते बैंक बंद रहेंगे
  • 30 अगस्त को जन्माष्टमी है, ऐसे में देहरादून, जयपुर, जम्मू, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक में अवकाश होगा
  • इसके अलावा अगस्त की आखिरी तारीख यानी 31 अगस्त को श्रीकृष्ण अष्टमी के चलते हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे