News Room Post

Bank Holidays: जून में कुल 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले जरूर चेक कर लें ये हॉलिडे लिस्ट

rbi1

नई दिल्ली। अगर बैंक में आपका अक्सर काम पड़ता रहता है। आप किसी ऐसे प्रोफेशन से जुड़े हैं जिसमें नियमित रूप से बैंक से काम पड़ता रहता है या फिर आप एक आम नागरिक हैं लेकिन अपने बिजी शेड्यूल के चलते काफी दिनों से बैंक का कोई काम टाल रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। आप बैंक से संबंधित अपने सभी काम जल्द से जल्द करवा लें नहीं तो ये और लंबा टल सकता है, क्योंकि जून के महीने कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। दरअसल, रिज़र्व बैंक ने जून में होने वाली छुट्ट‍ियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिनमें रविवार, राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा कुछ अन्य खास छुटियां भी शामिल हैं। इस लिस्ट में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी शामिल किया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इन बैंक हॉलीडे लिस्ट को Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts, कुल तीन वर्गों में विभाजित किया है। अगर आप जून में बैंक जाएं तो घर से निकलने से पहले बैंक हॉलिडे की इस लिस्ट पर एक नजर जरूर डाल लें, ताकि आपका समय न खराब हो। तो जून महीने के कौन-कौन से हैं वो दिन, जिसमें बैंक बंद रहने वाले हैं, आइये जानते हैं…

बैंक हॉलिडे की लिस्ट

2 जून (गुरुवार)- महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस (हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना)

3 जून (शुक्रवार)- श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहादत दिवस (पंजाब)

5 जून (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश

11 जून (शनिवार)- महीने का दूसरा शनिवार बैंक अवकाश यानी सेकेंड सटर्डे

12 जून (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश

14 जून (मंगलवार)- पहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती  (उड़ीसा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब)

15 जून (बुधवार)- राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन (उड़ीसा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर)

19 जून (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश

22 जून (बुधवार)-  खारची पूजा (त्रिपुरा)

25 जून (शनिवार)- चौथा शनिवार बैंक अवकाश

26 जून (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश

30 जून (बुधवार)- रेमना नी (मिजोरम)

Exit mobile version