News Room Post

IRCTC Ticket Booking Rules: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, IRCTC ने बदल दिया टिकट बुकिंग का नियम

IRCTC Ticket Booking Rules: क्या आपको भी अपने और परिवार के लोगों के लिए लोगों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराते रहना पड़ता है। तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, आईआरसीटीसी की तरफ से ऐप और वेबसाइट के जरिए टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया गया है। इस नए नियम के लागू होने के बाद अब जो करोड़ों यूजर्स हैं उन्हें अपना अकाउंट वेरीफाई कराना होगा।

train

नई दिल्ली। क्या आपको भी अक्सर लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेन का सफर करना पड़ता है?, क्या आपको भी अपने और परिवार के लोगों के लिए लोगों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराते रहना पड़ता है। तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, आईआरसीटीसी की तरफ से ऐप और वेबसाइट के जरिए टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया गया है। इस नए नियम के लागू होने के बाद अब जो करोड़ों यूजर्स हैं उन्हें अपना अकाउंट वेरीफाई कराना होगा।

मोबाइल और ई-मेल ID वेरिफिकेशन जरूरी

इंडियन रेलवे की सहयोगी कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) की तरफ से जारी किए गए नए नियम की मानें तो अब यूजर्स को टिकट बुक कराने से पहले मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा। बिना ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के अब ऑनलाइन टिकट बुक नहीं किया जा सकेगा।

ऐसे यात्रियों के लिए लागू होगा ये बदलाव

यहां ये भी बता दें कि ये नया बदलाव उन यात्रियों के लिए लागू होगा जिन्होंने कोरोना काल शुरू होने के बाद से अब तक के समय में एप या फिर वेबसाइट के जरिए टिकट की बुकिंग नहीं कराई है। अगर आप लोगों ने भी लंबे समय से टिकट बुक नहीं किया है तो पहले आपको वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा। इसका प्रोसेस काफी आसान है। इसे करने में आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी।

कैसे करें मोबाइल नंबर और ईमेल का वेरिफिकेशन

– सबसे पहले आईआरसीटीसी (IRCTC) के ऐप या वेबसाइट पर जाएं

– अब यहां वेरिफिकेशन विंडो पर क्‍ल‍िक करें

– यहां आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी डालें

– दोनों जानकारी फिल करने के बाद वेरीफाई बटन पर क्‍ल‍िक करें

– वेरीफाई पर क्‍ल‍िक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा

– अब इस ओटीपी को फिल करके मोबाइल नंबर वेरीफाई करें

– इसी तरह आपके ई-मेल आईडी पर आए कोड को दर्ज करने के बाद आपकी मेल आईडी वेरीफाई हो जाएगी

– अब मेल और मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद ऑनलाइन टिकट बुकिंग करा सकते हैं

Exit mobile version