News Room Post

Loan Of Banks: रेपो रेट में बढ़ोतरी नहीं, लेकिन फिर भी कई बैंकों ने बढ़ा दिया लोन पर ब्याज, देखिए डीटेल्स

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया था कि रेपो रेट अब भी 6.5 फीसदी ही रहेगा। इससे उम्मीद थी कि लोन लेने वालों को ज्यादा ईएमआई नहीं चुकानी होगी, लेकिन फिलहाल कुछ बैंकों ने लोन पर ईएमआई की दर बढ़ा दी है।

indian currency

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मौद्रिक नीति की समीक्षा के बाद 10 अगस्त को रेपो रेट न बढ़ाने का फैसला किया था। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया था कि रेपो रेट अब भी 6.5 फीसदी ही रहेगा। इससे उम्मीद थी कि लोन लेने वालों को ज्यादा ईएमआई नहीं चुकानी होगी, लेकिन फिलहाल कुछ बैंकों ने लोन पर ईएमआई की दर बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में बाकी बैंक भी लोन पर ईएमआई को बढ़ाने का फैसला कर सकते हैं। जिन चार बैंकों ने मौद्रिक नीति जारी होने के बाद लोन पर ब्याज दरों को बढ़ाया है, वो हैं बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, और बैंक ऑफ महाराष्ट्र।

अगर केनरा बैंक के लोन की बात करें, तो उसने इस पर ब्याज दर में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इससे केनरा बैंक का लोन बढ़कर 1 साल के कर्ज पर 8.70 फीसदी हो गया है। जून में बैंक ने लोन पर ब्याज दर को नहीं बढ़ाया था। बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी एक साल के लोन पर ब्याज की दर बढ़ाई है। उसके ग्राहकों को भी अब लोन के लिए 8.70 फीसदी ब्याज चुकाना होगा। जून में भी बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोन पर ब्याज दर बढ़ाया था। तब ये 8.65 फीसदी हो गया था। वहीं, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी लोन पर ब्याज दर को 0.10 फीसदी बढ़ा दिया है। इससे ईएमआई की दर 8.60 फीसदी हो गई है। 6 महीने के लिए दर 8.50 फीसदी होगी।

इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक ने लोन पर ब्याज दरों को बढ़ाया था। पीएनबी के अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने भी लोन पर ब्याज दरों को ऊपर किया था। वहीं, रेपो रेट 6.5 फीसदी होने की वजह से एफडी करने वालों का फायदा हो रहा है। ताजा फैसला एक्सिस बैंक ने लिया है। एक्सिस बैंक ने एफडी की ब्याज दरों को बढ़ाया है। अब 2 करोड़ से कम के एफडी पर 0.15 फीसदी ज्यादा ब्याज एक्सिस बैंक दे रहा है।

Exit mobile version