News Room Post

PNB Scam: पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी के खिलाफ 1 करोड़ की घूस लेने का मामला दर्ज

PNB Scam : पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक के रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी (Gokulnath Shetty) के खिलाफ 1.08 करोड़ रुपये घूस लेने का मामला दर्ज किया है।

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने पीएनबी के रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी (Gokulnath Shetty) के खिलाफ 1.08 करोड़ रुपये घूस लेने का मामला दर्ज किया है। गोकुलनाथ शेट्टी ने 13 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के षड्यंत्र में नीरव मोदी (Nirav Modi) और मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को कथित तौर पर सहयोग किया था। अधिकारियों के मुताबिक शेट्टी ने रिशिका फाइनेंशियल से 1.08 करोड़ रुपये घूस ली जो उसने गीतांजलि गेम्स के लिए बैंक गारंटी के रूप में इस्तेमाल की।

उन्होंने कहा कि रिशिका फाइनेंशियल के मालिक देबज्योति दत्ता पर विदेशी बैंकों से लेटर ऑफ अंडरटेकिंग के लिए क्वोट्स अरेंज करने का आरोप है।देबज्योति दत्ता द्वारा पुष्टि करने के बाद ही शेट्टी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग जारी करता था।

सीबीआई ने दो हफ्ते पहले ही गोकुलनाथ शेट्टी के खिलाफ नई चार्जशीट दाखिल की थी। अधिकारियों ने बताया कि आय से अधिक 2.63 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने के मामले में उसकी पत्नी पर भी नया आरोपपत्र दायर किया गया है। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने शेट्टी और इंडियन बैंक में लिपिक उसकी पत्नी आशा लता शेट्टी पर 2011-17 के दौरान 4.28 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति इकट्ठा करने के भ्रष्टाचार के आरोप हैं. घोटाले का षड्यंत्र मुंबई में पीएनबी की ब्रैडी हाउस शाखा में रचा गया था जहां वह पदस्थ था

Exit mobile version