News Room Post

Retail Inflation Data: इस वजह से खुदरा महंगाई दर में गिरावट, जानें लेटेस्ट इन्फ्लेशन डाटा

नई दिल्ली। महंगाई के मोर्चे से बड़ी खबर सामने आई है, जिससे सत्तारूढ़ दल उत्साहित है। दरअसल, महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है। बीते माह अगस्त में महंगाई दर घटकर 6.83 फीसदी रही है। इससे पहले जुलाई में महंगाई का आंकड़ा 7.44 फीसद तक पहुंच चुका था, जो कि 15 महीने में सबसे ज्यादा रहा। वहीं, जून में महंगाई दर 4.81 फीसद था, लेकिन गौर करने वाली बात है कि आरबीआई के टोलरेंस बैंड के अपर लेवल 6 फीसदी रही।

वहीं, क्षेत्रवार तरीके से महंगाई दर की बात करें, तो शहरों में महंगाई दर 7.20 फीसदी से घटकर 6.59 फीसद पर आ चुका है, तो वहीं ग्रामीण इलाकों में महंगाई दर 7.63 फीसदी से घटकर 7.02 तक पहुंच चुका है। वहीं, महंगाई खाद्य दर में भी गिरावट देखने को मिली। ध्यान दें, बीते माह अगस्त में खाद्य दर 10 फीसद के पार पहुंच गया था। वहीं, इससे पहले खाद्य दर 9. 94 फीसद पर आ चुका था। उधर, जुलाई में महंगाई दर 11.51 फीसद पर पहुंच चुका है।

आपको बता दें कि सब्जियों की महंगाई दर 26.14 फीसद पर आ चुकी है। इससे पूर्व जुलाई में सब्जियों की महंगाई दर 37. 4 फीसद थी। दाल की महंगाई दर घटकर 13.04 फीसद पर आ चुकी है। इससे पहले जुलाई में दाल की महंगाई दर 21.4 फीसद के आसपास थी।

उधर, दूध और उससे जुड़े पदार्थों की महंगाई दर 73.33 फीसद के पास पहुंच चुकी है, तो इस तरह से आप देख सकते हैं कि दूध से जुड़े पदार्थों के महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, ऑयल एंड फैट्स की महंगाई दर -15.28 फीसदी रही है जो जुलाई में – 16.80 फीसदी रही थी।

Exit mobile version