News Room Post

Shark Tank India 2: हेल्दी मास्टर के आन्त्रप्रेन्योर पहुंचे शार्क टैंक, बिजनेस आइडिया सुन जज हुए इम्प्रैस

नई दिल्ली। शार्क टैंक इंडिया 2 आज हर किसी का पसंदीदा शो होता जा रहा है। जहां हर दिन एक ना एक आन्त्रप्रेन्योर अपने बिजनेस आइडिया को लेकर आते है और सारे शार्क को अपना आइडिया बताते है। अब अगर शार्क को उनकी स्टोरी सही लगी तो वह उन्हें फंड मुहैया कराते है। अब ऐसे में तीन आन्त्रप्रेन्योर लोग अपना बिजनेस आइडिया लेकर आए जिनके बिजनेस आइडिया से शार्क नमिता काफी खुश हुई थी। शो में नमिता थापर ने तीनों का स्वागत किया।

हेल्दी मास्टर के आन्त्रप्रेन्योर पहुंचे शार्क टैंक

दरअसल, शीवाली, दिप्ती और एजी नाम के तीन आन्त्रप्रेन्योर ने शो में एंट्री की उनका बिजनेस आइडिया था जंकफूड फ्री इंडिया, जिसे सुनकर नमिता कहती है कि यह बहुत अच्छा मिशन है। इसके बाद इन्होंने अपने बिजनेस आइडिया के बारे में बताना शुरु किया जिसपर उन्होंने कहा कि यह बिजनेस उन्होंने 2019 से शुरु किया है। उन्होंने बताया कि कैसे उनके बेटे को आंत में दिक्कत शुरु हो गई थी। जिसके बाद डॉक्टर ने बाहर का और मैदा खाने को मना कर दिया था। वहीं से उन्होंने अपने बच्चे के लिए हेल्दी खाना बनाने का विचार बनाया। हर उत्पाद को हेल्दी, कम तेल वाला और संतुलन बनाने की कोशिश करती थी। जिसके बाद उन्होंने इस उत्पाद को बनाने का मन बनाया।

शार्क वीनीता ने की डील पक्की

वहीं दूसरी तरफ अगर इस बिजनेस की इक्विटी की बात करें तो शिवाली के पास 50 प्रतिशत इक्वविटी है वहीं दिप्ती के पास 5 प्रतिशत और एजी के पास 45 प्रतिशत है। वहीं शार्क की बात करें तो शार्क वीनिता ने 50 लाख के लिए 7.1 प्रतिशत इक्विटी दी जिसके बाद बिजनेस पिचर ने 50 लाख के लिए 6 प्रतिशत इक्विटी की मांग की। जिसके बाद शार्क विनिता ने अपने ऑफर में चेंज करते हुए कहा कि 50 लाख के लिए 6.5 प्रतिशत फंडिंग मुहैया कराएंगी। इसके बाद बिजनेस पिचर ने इस ऑफर को मान लिया और शार्क विनीता ने इस डील को फाइनल किया।

Exit mobile version