Shark Tank India 2: हेल्दी मास्टर के आन्त्रप्रेन्योर पहुंचे शार्क टैंक, बिजनेस आइडिया सुन जज हुए इम्प्रैस
Shark Tank India 2: अब ऐसे में तीन आन्त्रप्रेन्योर लोग अपना बिजनेस आइडिया लेकर आए जिनके बिजनेस आइडिया से शार्क नमिता काफी खुश हुई थी। शो में नमिता थापर ने तीनों का स्वागत किया।
नई दिल्ली। शार्क टैंक इंडिया 2 आज हर किसी का पसंदीदा शो होता जा रहा है। जहां हर दिन एक ना एक आन्त्रप्रेन्योर अपने बिजनेस आइडिया को लेकर आते है और सारे शार्क को अपना आइडिया बताते है। अब अगर शार्क को उनकी स्टोरी सही लगी तो वह उन्हें फंड मुहैया कराते है। अब ऐसे में तीन आन्त्रप्रेन्योर लोग अपना बिजनेस आइडिया लेकर आए जिनके बिजनेस आइडिया से शार्क नमिता काफी खुश हुई थी। शो में नमिता थापर ने तीनों का स्वागत किया।
हेल्दी मास्टर के आन्त्रप्रेन्योर पहुंचे शार्क टैंक
दरअसल, शीवाली, दिप्ती और एजी नाम के तीन आन्त्रप्रेन्योर ने शो में एंट्री की उनका बिजनेस आइडिया था जंकफूड फ्री इंडिया, जिसे सुनकर नमिता कहती है कि यह बहुत अच्छा मिशन है। इसके बाद इन्होंने अपने बिजनेस आइडिया के बारे में बताना शुरु किया जिसपर उन्होंने कहा कि यह बिजनेस उन्होंने 2019 से शुरु किया है। उन्होंने बताया कि कैसे उनके बेटे को आंत में दिक्कत शुरु हो गई थी। जिसके बाद डॉक्टर ने बाहर का और मैदा खाने को मना कर दिया था। वहीं से उन्होंने अपने बच्चे के लिए हेल्दी खाना बनाने का विचार बनाया। हर उत्पाद को हेल्दी, कम तेल वाला और संतुलन बनाने की कोशिश करती थी। जिसके बाद उन्होंने इस उत्पाद को बनाने का मन बनाया।
#LondonBubbleCo, #Kitsons, #HealthyMaster, and #WaggyZone are about to bring their outstanding ideas and innovations to the Tank tonight. Stay tuned! #SharkTankIndia season 2 streaming now on Sony LIV, also available on Sony Entertainment Television. pic.twitter.com/6nOHnd4ciK
— Shark Tank India (@sharktankindia) March 2, 2023
शार्क वीनीता ने की डील पक्की
वहीं दूसरी तरफ अगर इस बिजनेस की इक्विटी की बात करें तो शिवाली के पास 50 प्रतिशत इक्वविटी है वहीं दिप्ती के पास 5 प्रतिशत और एजी के पास 45 प्रतिशत है। वहीं शार्क की बात करें तो शार्क वीनिता ने 50 लाख के लिए 7.1 प्रतिशत इक्विटी दी जिसके बाद बिजनेस पिचर ने 50 लाख के लिए 6 प्रतिशत इक्विटी की मांग की। जिसके बाद शार्क विनिता ने अपने ऑफर में चेंज करते हुए कहा कि 50 लाख के लिए 6.5 प्रतिशत फंडिंग मुहैया कराएंगी। इसके बाद बिजनेस पिचर ने इस ऑफर को मान लिया और शार्क विनीता ने इस डील को फाइनल किया।
#LondonBubbleCo, #Kitsons, #HealthyMaster, and #WaggyZone which pitch will interest the Sharks and end up with a deal?
Don’t forget to tune into #SharkTankIndia Season 2, tonight at 10 pm on Sony Entertainment Television & Sony LIV. pic.twitter.com/nPFAzXH29b
— sonytv (@SonyTV) March 2, 2023
#LondonBubbleCo, #Kitsons, #HealthyMaster, and #WaggyZone will come to the Tank bringing their out-of-the-box ideas and inspiring stories tonight. Which one of them will seal a deal? pic.twitter.com/rmwdpGXCRP
— sonytv (@SonyTV) March 2, 2023
@sharktankindia @vineetasng As shown on shark tank India Healthy mAster is shown as a registered brand but when searched on https://t.co/FqgLSSQNZL it’s still in under process. Is it unawareness or false claim on National Television. pic.twitter.com/A1R3zWKlGS
— Priyanka Aggarwal (@Priyank83427370) March 3, 2023
क्या “Healthy Master” बनाएगा India को Junkfree? | Shark Tank India S2 | Ep-44 | Teaser | 2 Mar 2023 – https://t.co/JFsyos1Atk pic.twitter.com/QElzldPeog
— Xpress Info (@XpressNewsinfo) March 3, 2023