News Room Post

Naykaa ipo: ‘नायका’ से मालामाल हुईं फाल्गुनी नायर, बनी देश की सबसे अमीर महिला

nayka..

नई दिल्ली। ब्यूटी स्टार्टअप नायका की संस्थापक फाल्गुनी नायर मालामाल हो गई हैं। वो अब भारत की सबसे धनी सेल्फमेड महिला बन गई हैं। आज, बुधवार को नायका की शानदार जोरदार लिस्टिंग हुई जिसकी बदौलत नायका के शेयरों ने करीब 90 फीसदी की तेजी दर्ज की। शेयर बाजार ने इस आईपीओ का शानदार स्वागत किया। ये जानकारी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के ताजा आंकड़ों में दी गई है।

नायका के शेयरों में 90 फीसदी तेजी

बुधवार को नायका का आईपीओ लिस्टिंग के बाद अपने निवेशकों के लिए मालामाल करने वाला रहा। नायका के आईपीओ के लिस्टिंग के बाद इसकी संस्थापक फाल्गुनी नायर का नाम भी देश और दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल हो गया। लिस्टिंग के बाद नायका के शेयरों में लगभग 90 फीसदी की तेजी देखने को मिली। बता दें, नायका में फाल्गुनी की हिस्सेदारी करीब आधी है। शेयर बाजार में आज नायका की लिस्टिंग के साथ ही फाल्गुनी नायर की संपत्ति बढ़कर 6.5 अरब डॉलर पर जा पहुंची है। इसके साथ ही उनका नाम देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला का तमगा दर्ज हो गया है।

बाजार पूंजीकरण 1 लाख करोड़ हुआ

नायका की लिस्टिंग पर ही कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा। 2012 में पूर्व इनवेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर ने नायका की शुरुआत की थी। जिसके बाद 31 अगस्त 2021 तक नायका के एप को 5.58 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। वित्त वर्ष 2021 में नायका को 61.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ मिला था जबकि इसके मुकाबले वित्त वर्ष 2020 में नायका को 16.3 करोड़ रुपये के घाटे का सामना करना पड़ा था। 2014 में नायका ने अपना पहला फिजिकल स्टोर साल शुरू किया था।

Exit mobile version