नई दिल्ली। शेयर बाजार की सुबह हरे निशान के साथ हुई। 331.49 पाइंट चढ़कर सेंसेक्स जहां 61,068.54 पर पहुंच गया जो कि इसका लाइफटाइम हाई है। तो वहीं निफ्टी में भी 119.75 की बढ़ोतरी हुई जिसके बाद ये चढ़कर 18,281.50 पर पहुंच गया। बता दें, कल यानी शुक्रवार 15 अक्टूबर को ‘दशहरा’ है ऐसे में शेयर बाजार बंद रहेगा। बीते पांच दिनों से शेयर बाजार हरे निशान पर ही बंद हो रहा है।
Sensex jumps 307 points in the opening trade, currently at 61,044.15; Nifty at 18,261.15 pic.twitter.com/0OLbYu3cW2
— ANI (@ANI) October 14, 2021
बुधवार को हरे निशान पर खुला था सेंसेक्स
एक दिन पहले बुधवार को सेंसेक्स 201.01 अंक या 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 60485.32 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी में 82.50 अंकों (0.46 फीसदी) की बढ़ोतरी हुई थी जिसके बाद ये 18074.50 के स्तर पर खुला था।