Share Market Today: गुलजार हुआ शेयर बाजार, पहली बार सेंसेक्स 61 हजार के पार खुला

Share Market Today: शेयर बाजार की सुबह हरे निशान के साथ हुई। 331.49 पाइंट चढ़कर सेंसेक्स जहां 61,068.54 पर पहुंच गया जो कि इसका लाइफटाइम हाई है। तो वहीं निफ्टी में भी 119.75 की बढ़ोतरी हुई जिसके बाद ये चढ़कर 18,281.50 पर पहुंच गया।

रितिका आर्या Written by: October 14, 2021 9:58 am
share market

नई दिल्ली। शेयर बाजार की सुबह हरे निशान के साथ हुई। 331.49 पाइंट चढ़कर सेंसेक्स जहां 61,068.54 पर पहुंच गया जो कि इसका लाइफटाइम हाई है। तो वहीं निफ्टी में भी 119.75 की बढ़ोतरी हुई जिसके बाद ये चढ़कर 18,281.50 पर पहुंच गया। बता दें, कल यानी शुक्रवार 15 अक्टूबर को ‘दशहरा’ है ऐसे में शेयर बाजार बंद रहेगा। बीते पांच दिनों से शेयर बाजार हरे निशान पर ही बंद हो रहा है।

बुधवार को हरे निशान पर खुला था सेंसेक्स

एक दिन पहले बुधवार को सेंसेक्स 201.01 अंक या 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 60485.32 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी में 82.50 अंकों (0.46 फीसदी) की बढ़ोतरी हुई थी जिसके बाद ये  18074.50 के स्तर पर खुला था।