News Room Post

RBI Repo Rate Hike: RBI ने रेपो रेट में किया इजाफा तो शेयर बाजार में हुई हलचल, आई मीम्स की बाढ़

नई दिल्ली। एक तरफ जहां महंगाई में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बढ़ती महंगाई से जनता का बुरा हाल है। वहीं ऐसे में आम आदमी को एक और जोरदार झटका लगा है। भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने बुधवार को आम जनता को झटका दिया है। दरअसल, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shakti Kant Das) ने आज मॉन‍टरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते बताया कि रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है। ताजा दर बढ़ने के बाद रेपो रेट 4.90 फीसदी हो गई है। आरबीआई के इस ऐलान से आम जनमानस को झटका लगा है। क्योंकि आरबीआई के इस निर्णय के बाद आपके कर्ज की ईएमआई और घर खरीदना अब महंगा हो सकता है। बता दें कि इससे पहले मई में भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। वहीं आरबीआई के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है।

आरबीआई के इस फैसले के बाद राजनेताओं से लेकर आम जनता अपना रोष जता रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है और कई मजेदार मीम्स शेयर कर रहे है। सोशल मीडिया पर #RBIPolicy, #StockMarketindia पर ट्रेंड कर रहा है।

Exit mobile version