News Room Post

Forbes Billionaires List: फोर्ब्स बिलियनियर्स इंडेक्स में गौतम अडानी की बड़ी छलांग, मार्क जुकरबर्ग ने अंबानी को छोड़ा पीछे

mukesh ambani and gautam adani

नई दिल्ली। बीते महीनों अमेरिकी सर्वे और फिनांशियल रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद भारत के सबसे बड़े कारोबारी और दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज गौतम अड़ानी एकदम अर्श से फर्श पर पहुंच गए। लेकिन एक लंबे समय के बाद भारतीय अमीरों की सूची में अड़ानी फिर छलांग मारने लगे हैं। दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में अब एक और बड़ा फेरबदल देखा जा रहा है। सबसे अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग से पीछे छूट गए हैं। ये अमीरों की लिस्ट फोर्ब्स ने जारी की है, जिसमें अभूतपूर्व रूप से बड़ी छलांग के साथ मार्क जुकरबर्ग 12 वे पायदान पर हैं जबकि ब्लूमबर्ग बिलियेनियर की लिस्ट में वो 10वें पायदान पर काबिज हैं।

लेकिन एक लंबे समय के बाद भारतीय अरबपति कारोबारी गौतम अडानी ने फोर्ब्स की बिलियेनियर लिस्ट में एक ऊंची छलांग लगाई है, वो अब दुनिया के अमीरों की सूची में टॉप 20 में शामिल हो चुके हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में 18वें नंबर पर काबिज हैं। जानकारी के मुताबिक अबतक अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अड़ानी की अब कुल आय 62.9 अरब डॉलर पर जा पहुंची है। बीते 24 घंटे के दौरान बेशक उनकी संपत्ति में 438 मिलियन डॉलर की कमी देखि गई है लेकिन बावजूद इसके वो फोर्ब्स की रियल टाइम्स इंडेक्स में 24वे स्थान पर काबिज हैं।

पिछले एक लंबे समय से हिंडबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद उनके और उनके स्वामित्व वाली कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी। जिसके चलते शेयरधारकों का भरोसा अड़ानी ग्रुप से उठ गया था। लेकिन अब एक बार फिर पिछले कुछ समय से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में तेज बढ़ोतरी हुई है। अडानी विल्मर, पावर और ट्रांसमिशन जैसे शेयरों ने तो जबरदस्त उछाल प्राप्त की है। ऐसे में अडानी ग्रुप का मार्केट कैप भी बढ़ा है और फिर गौतम अडानी की संपत्ति में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है। अब देखना होगा कि ये उछाल कबतक जारी रहता है।

Exit mobile version