News Room Post

Gautam Adani Son Engagement: अडानी परिवार में खुशियों की बहार, गौतम अडानी के बेटे जीत ने इस मशहूर हीरा कारोबारी की बेटी से की सगाई

Gautam Adani Son Engagement: जीत गौतम अडानी के बेटे हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है और वर्तमान में अपने पिता के समूह में फाइनेंस के उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सीएफओ के कार्यालय से की थी।

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर चर्चा में रहने वाले अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के घर काफी दिनों बाद बाद खुशियों ने दस्तक दी है। दरअसल, उनके छोटे बेटे जीत अडानी ने मशहूर हीरा कारोबारी सी.दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड की बेटी दिवा जैमिन शाह से सगाई की। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं गईं हैं। तस्वीरों में दोनों काफी खूबसूरत दिख रहे हैं। जीत और दिवा रिंग सेरेमनी में काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई से संबंधित तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग दोनों की सगाई की बधाई देते दिख रहे हैं। आइए, आगे जानते हैं कि आखिर जीत कौन हैं और वर्तमान में वे क्या कर रहे हैं।

आपको बता दें कि जीत गौतम अडानी के छोटे बेटे हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है और वर्तमान में अपने पिता के समूह में फाइनेंस के उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सीएफओ के कार्यालय से की थी। इस बीच उन्होंने कई आर्थिक मोर्चे पर काम किया है, जिसे देखते हुए इन्हें फाइनेंस के क्षेत्र में पद्दोन्नत किया गया। जीत अदानी समूह में डिजिटल लैब्स की भी अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई एप भी तैयार किए हैं, जिसकी अभी खासा चर्चा है। आइए, आगे जानते हैं कि आखिर कौन हैं दिवा जैमिन साहा, जिनसे हुई जीत की सगाई।

दिवा जैमिन साहा हीरा कंपनी सी दिनेश एंड को-प्राइवेट लिमिटेड के मालिक की बेटी हैं। वर्तमान में इनकी हीरा कंपनी मुंबई और सूरत के अलावा अन्य शहरों में भी स्थित है। बताया जाता है कि दिवा अभी अपने पिता से बिजनेस का ककहरा सीख रहीं हैं। बहरहाल, सोशल मीडिया पर दोनों को सगाई की बधाई दी जा रही है। अब ऐसे में दोनों की शादी कब होती है। इसका उनके प्रशंसकों को इंतजार रहेगा।

Exit mobile version