News Room Post

Retail Inflation Data: महंगाई के मोर्चे से आम जनता के लिए अच्छी खबर, मोदी सरकार के आलोचकों को झटका, जानिए माजरा

Inflation Rate

नई दिल्ली। तमाम विपक्षी दल महंगाई के मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार की घेराबंदी में जुटी रहती है। ऐसे में इस रिपोर्ट में हम आपको महंगाई से जुड़ी एक ऐसी खबर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे वाकिफ होने के बाद कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल सदमे में आ जा सकते हैं और बीजेपी प्रेमी हर्षित हो सकते हैं। आइए, आपको पूरा माजरा तफसील से बताते हैं।

महंगाई दर में दर्ज की गई गिरावट

दरअसल, महंगाई के मोर्चे से अच्छी खबर है। महंगाई दर में खासी गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है। सितंबर की तुलना में अक्टूबर में महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है। सितंबर में महंगाई दर 7.11 प्रतिशत थी। वहीं, अक्टूबर में महंगाई दर 6.11 फीसद पर आ चुकी है। 19 माह में थोक महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है, जिसे लेकर मोदी सरकार की नीतियों की तारीफ की जा रही है। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर माह में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर घटकर 8.39 प्रतिशत पर आ गई है। सितंबर में यह 10.7 प्रतिशत पर थी। सितंबर में थोक महंगाई दोहरे अंक में थी, लेकिन अक्टूबर में गिरकर एक अंक में आ गई है। आइए, आगे जानते हैं कि आखिर महंगाई दर कम होने की वजह क्या है।

महंगाई दर कम होने की वजह

वहीं, अगर महंगाई दर कम होने की वजह की बात करें, तो इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। आपूर्ति श्रंखला में जिस तरह बाधाएं उत्पन्न हुई हैं, उसकी वजह से भी महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलाला भू-राजनीतिक गतिविधियों में शुरू हुई उथल-पुथल को महंगाई दर में गिरावट को प्रमुख वजह के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, महंगाई दर में गिरावट के बावजूद भी आरबीआई का टारगेट ऊपर रहा था। अब ऐसे में आर्थिक मोर्चे पर आगामी दिनों में कैसी स्थिति देखने को मिलती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version