News Room Post

Share Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट, 1000 अंक लुढ़का सेंसेक्स

Share Market: जीडीपी के आंकड़े आने से पहले शुक्रवार को देश के शेयर बाजार में बिकवाली का भारी दबाव रहा। विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट आई।

sensex red

मुंबई। जीडीपी के आंकड़े आने से पहले शुक्रवार को देश के शेयर बाजार में बिकवाली का भारी दबाव रहा। विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट आई। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 1000 अंकों से ज्यादा टूटकर 50,000 के नीचे फिसला और निफ्टी भी 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 15,000 के नीचे आ गया। सेंसेक्स सुबह 9.26 बजे बीते सत्र से 787.16 अंकों यानी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 50,252.15 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 223.10 अंकों यानी 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 14,874.25 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 782.60 अंकों की गिरावट के साथ 50,256.71 पर खुला और 49,950.75 तक फिसला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का उपरी स्तर 50,325.72 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 208.75 अंकों की गिरावट के साथ 14,888.60 पर खुला और 14,777.55 तक फिसला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान इसका उपरी स्तर 14,899.50 रहा।

जानकार बताते हैं कि बांडों की यील्ड बढ़ने से अमेरिकी बाजारों में बिकवाली का दबाव रहा जिसका असर एशियाई बाजारों पर देखा जा रहा है। चालू वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े आज (शुक्रवार) जारी होने वाले हैं। पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर में 23.9 फीसदी की गिरावट रही थी जबकि दूसरी तिमाही में 7.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।

Exit mobile version