News Room Post

काठमांडू और 10 चीनी शहरों के बीच हवाई सेवा उपलब्ध

नई दिल्ली। चीन और नेपाल के संयुक्त निवेश वाली हिमालय एयरलाइंस ने नेपाल की राजधानी काठमांडू और छोंगछिंग शहर के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू की। अभी तक काठमांडू और 10 चीनी शहरों के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू हो चुकी है। पहले हांगकांग, छंगतु, ल्हासा, क्वांगचो और खुनमिंग पांच शहरों के अलावा, हाल में पेइचिंग, क्वेइयांग, छांगशा, शनचन और छोंगछिंग पांच शहर शामिल किए गए।


काठमांडू में नेपाल स्थित चीनी राजदूत हओ यानछी ने कहा कि हिमालय एयरलाइंस ने लगातार चीन में उड़ान सेवा के मार्ग खोले हैं, जिससे चीनी और नेपाली जनता के बीच आदान-प्रदान और सहयोग के लिए मददगार सिद्ध होगा और साथ ही साथ चीन और नेपाल के बीच आपसी संपर्क नेटवर्क की स्थापना के लिए सक्रिय योगदान भी दिया गया।


नेपाली संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री भट्टाराई ने कहा कि नई उड़ान सेवा शुरू होना उत्साहित कर देने वाली खबर है। कुछ महीने बाद चीनी निगमों द्वारा शाक्यमुनि के जन्म स्थल लुम्बिनी में निर्मित हवाई अड्डे का प्रयोग शुरू होगा। नेपाल-चीन संबंध और घनिष्ठ होगा। बताया गया है कि काठमांडू से छोंगछिंग तक विमान से सिर्फ 4 घंटे का समय लगता है। हर सप्ताह सोमवार, गुरुवार, शनिवार एक उड़ान होती है।

Exit mobile version