News Room Post

Adani Group AGM: ‘साजिश है हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट, हमें सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से मिली क्लीनचिट’, कंपनी के एजीएम में बोले गौतम अडानी

hindenburg research and gautam adani

मुंबई। गौतम अडानी ने शॉर्ट सेलर हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर आज तीखा हमला बोला। गौतम अडानी ने अपने ग्रुप की सालाना जनरल मीटिंग (एजीएम) में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिकी कंपनी हिंडेनबर्ग रिसर्च ने हमारे पब्लिक ऑफर से ठीक पहले साजिश के तहत रिपोर्ट जारी की। गौतम अडानी ने कहा कि हमारी छवि खराब करने के लिए हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट जारी की गई। गौतम अडानी ने कहा कि हमें अपने गवर्नेंस और जानकारी देने के स्टैंडर्ड पर भरोसा है। एजीएम में गौतम अडानी ने कहा कि गलत जानकारी से टारगेट किया गया और गलत आरोप लगाए गए। उन्होंने कहा कि हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट में जो बातें कही गईं, उनमें से ज्यादातर 2004 से 2015 के बीच की हैं।

गौतम अडानी ने कहा कि तभी संबंधित प्राधिकारियों ने उन मामलों को हल कर लिया था। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने भी हमारे कामकाज में कोई गलती नहीं पाई है। उन्होंने हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट को अडानी ग्रुप की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाला बताया। गौतम अडानी ने कहा कि हमारे पास विदेशी निवेशकों ने भी अच्छा खासा पैसा लगाया है और किसी भी विदेशी एजेंसी ने अडानी ग्रुप की रेटिंग नहीं घटाई है। गौतम अडानी ने कहा कि भारत अब दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2030 तक ये तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

गौतम अडानी ने शेयरधारकों से कहा कि भारत 2050 तक 25-30 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत हर 18 महीने में अपनी जीडीपी में 1 खरब डॉलर जोड़ लेगा। ऐसा अगले दशक तक होगा। गौतम अडानी ने कहा कि भारत के शेयर बाजार की मार्केट कैपिटलाइजेशन 2050 तक 40 खरब डॉलर के पार चला जाएगा। गौतम अडानी ने शेयरधारकों को ये भरोसा भी दिलाया कि ग्रुप बहुत मजबूत है। उन्होंने कहा कि 2023 के वित्तीय वर्ष में ऑपरेशन और वित्तीय नतीजे बताते हैं कि अडानी ग्रुप के कस्टमरों की संख्या में इजाफा हुआ है।

Exit mobile version