News Room Post

Govt. New Rule: अगर अकाउंट में नहीं रखा इतना बैलेंस तो हो सकता है 4 लाख तक का नुकसान, जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली। आम आदमियों के हित को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से कई तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा जाती हैं, इन योजनाओ को जनता को बड़े स्तर पर फायदा भी मिलता है। लेकिन सरकार द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं पर सरकार ने कुछ नियम भी रखे हैं जिनका पालन न करने पर आपको बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ जाता है तो अगर आप भी पीएम सुरक्षा बीमा योजना से जुड़े हैं तो आज हम आपको ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है पीएम सुरक्षा बीमा योजना को रिन्यू करने की आखिरी तारीख नजदीक आ गई है, अगर आप भी समय रहते अपने इस योजना को रिन्यू नहीं कराते हैं तो आपको 4 लाख रूपये तक का बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है

31 मई तक पूरा कर लें ये काम

केंद्र सरकार की पीएम सुरक्षा बीमा योजना को वार्षिक आधार पर र‍िन्‍यू कराने की आखिरी तारीख 31 मई है। अगर आपका अकाउंट बैलेंस कम है और इस योजना का र‍िन्‍यूअल नहीं हुआ तो हो सकता है आपको पीएम सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत मिलने वाला 4 लाख रुपये का बीमा नहीं म‍िले।

क्या है ये योजना ?

पीएम सुरक्षा बीमा योजना या पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना जिसके तहत किसी भी कारण से होने वाली मृत्‍यु के लिए कवरेज राशि प्रदान की जाती है। जिनकी उम्र 18-50 साल के बीच है वो लोग इस योजना से जुड़ सकते हैं।

आपको बता दें की सरकार की इस योजना के तहत आपको प्रति वर्ष के 330 रूपये के वार्षिक भुगतान पर लाख रुपये का तक का जीवन बीमा कवर मिलेगा। बैंक की शाखा या बीसी प्‍वाइंट या डाकघर में जाकर आप इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं इस योजना का प्रीमियम अमाउंट आपके अकाउंट से ऑटो डेबिट हो जाता है।

Exit mobile version