News Room Post

2000 Rupees Notes: अगर नहीं किया ये काम, तो महज कागज़ का टुकड़ा हो जाएगा आपके पास रखा 2 हजार का नोट

2000 rupee note

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अधिसूचना जारी कर कहा कि 2 हजार के नोट अब आगे नहीं छापे जाएंगे। दरअसल, सरकार ने इस नोट को आर्थिक लेन-देन से बाहर करने का फैसला किया है। जिसके बाद अब लोगों के जेहन में यही सवाल उठ रहा है कि अभी जो हमारे पास 2 हजार के नोट हैं, उसका क्या होगा?, तो आपको बता दें कि इस बारे में आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। आरबीआई ने बाकायदा इस संदर्भ में दिशानिर्देश जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि आपके पास रखे दो हजार रुपए के मौजूदा नोट का अब क्या होगा? तो आपको बता दें कि आप इसे आगामी 30 सितंबर तक किसी भी स्थानीय बैंक में वापस कर इसके एवज में कोई दूसरा नोट प्राप्त कर सकते हैं। माना जा रहा है कि सरकार ने यह कदम ब्लैक मनी पर प्रहार करने के मकसद से उठाया है।

वहीं सरकार के इस फैसले के बाद जिन लोगों के पास भारी संख्या में ब्लैक मनी है, उन्हें यकीनन इससे तगड़ा झटका लगेगा। हालांकि आरबीआई ने इस संदर्भ में बाकायदा दिशानिर्देश जारी कर लोगों को किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। वहीं, जिनके पास अभी 2 हजार के नोट हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन आपको बता दें कि अगर आपने अपने पास रखे 2 हजार के नोट को 30 सितंबर से पहले किसी भी बैंक से नहीं बदलवाया, तो आगे चलकर इसकी वैल्यू शून्य हो जाएगी। दूसरे शब्दों में कहें तो यह महज एक कागज के टुकड़े में तब्दील हो जाएगा। लिहाजा आपके लिए यह जरूरी हो जाता है कि आप इसे आगामी 30 सितंबर से पहले किसी भी स्थानीय बैंक से एक्सचेंज करवा लें।

उधर, सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। बता दें कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सरकार के इस फैसले पर कहा कि हमारे स्वयंभू विश्वगुरु की खासियत। पहला अधिनियम, दूसरा विचार (फास्ट)। 8 नवंबर 2016 के विनाशकारी तुगलकी फरमान के बाद इतनी धूमधाम से पेश किए गए 2000 रुपये के नोट अब वापस लिए जा रहे हैं। वहीं, अभी तक सरकार की ओर से इस संदर्भ में कोई प्रतिक्रिया साझा नहीं की गई है। अब इस पर सरकार की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है और आगे क्या कुछ कदम उठाया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version