News Room Post

Rupee Vs Dollar: लगातार गिरते रुपए ने डॉलर के मुकाबले लगाई छलांग, जानिए कितने में हो रही ट्रेडिंग

us dollar vs indian rupee

नई दिल्ली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पिछले कुछ समय से लगातार गिर रहा भारतीय रुपया अब संभलता दिख रहा है। 83 रुपए के एक डॉलर वाली ऐतिहासिक गिरावट के बाद आज रुपए ने डॉलर के मुकाबले 67 पैसे की तेजी देखी है। आज एक डॉलर की कीमत 82.14 रुपया हो गई है। मंगलवार को रुपया 7 पैसे की तेजी पर बंद हुआ था। बता दें कि इससे पहले बुधवार को चीन की मुद्रा युआन ने भी डॉलर के मुकाबले काफी दिनों बाद अच्छी हालत देखी थी। युआन में बीते दिन तेजी देखी गई थी। आखिरी ट्रेडिंग सेशन में डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 82.81 पर बंद हुई थी।

बाजार के जानकारों का मानना है कि अभी डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत मजबूत हो सकती है। हालांकि, ये 80 रुपए से ज्यादा पर ही रहेगा। रुपए की मजबूती से आयात के क्षेत्र में काफी राहत मिलने की उम्मीद है। इससे भारत का लगातार घटता विदेशी मुद्रा भंडार भी सुधरने के आसार हैं। जानकारों के मुताबिक डॉलर इंडेक्स के नीचे जाने की वजह से रुपया और युआन ने तेजी पकड़ी है। नवंबर में इन मुद्राओं में और मजबूती देखी जा सकती है।

डॉलर के मुकाबले रुपए का अवमूल्यन तब से हुआ, जब अमेरिका के सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों को लगातार बढ़ाया। इसके बाद भी अन्य देशों की मुद्राओं के मुकाबले रुपए की हालत बेहतर बनी रही थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते दिनों अमेरिका में कहा था कि रुपए में गिरावट तो है, लेकिन ये डॉलर में तेजी की वजह से है। उन्होंने ये भी साफ कर दिया था कि रुपए की कीमत को थामने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक RBI अपनी तरफ से कोई कदम नहीं उठाएगा।

Exit mobile version