News Room Post

GDP Growth Rate: अर्थव्यवस्था के मोर्चे से शानदार खबर, पहली तिमाही में GDP 13.5% रही, विपक्ष उठा रहा था आर्थिक स्थिति पर सवाल

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के मोर्चे से एक शानदार खबर सामने आई है। चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही का सकल घरेलू उत्पाद यानी GDP का आंकड़ा आ चुका है। बुधवार को राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पहली तिमाही में 13.5 फीसद रही है। अप्रैल से जून के दौरान जीडीपी 13.5 प्रतिशत रही। हालांकि पिछले साल (वित्त वर्ष 2021-22) में अप्रैल से जून तिमाही में  जीडीपी की वृद्धि दर 20.1 % रही थी। एनएसओ की तरफ से जारी आंकड़े को एक अच्छी खबर साफतौर पर झलकती है। ऐसे वक्त में जब ग्लोबल इकॉनमी की ग्रोथ लगातार कम हो रही है उसके बावजूद भी भारत की ग्रोथ रफ्तार डबल संख्या में बने हुए है।

ऐसे में कहा जा सकता है कि कोरोना महामारी के 2 साल बीत जाने के बाद भी भारत की अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ रही है। वहीं इन आंकड़ो ने विपक्षी दलों की  बोलती भी बंद कर दी है, क्योंकि विपक्ष आर्थिक मोर्चे को लेकर लगातार सरकार पर हमला बोलती रही है।

इससे पहले आज सुबह जीडीरी के आंकड़े जारी होने से पहले कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस साल जीडीपी के आंकड़ों में वृद्धि हो सकती है जिससे सुर्खियों बनेंगी।

Exit mobile version