News Room Post

Post office: पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम में करें निवेश, मिलेगा ताबड़तोड़ मुनाफा

Post office: अगर आप पोस्ट ऑफिस में एफडी (Post office fixed deposit) कराते हैं तो आपको और भी कई तरह की सुविधाएं मिलती है। पोस्ट ऑफिस में एफडी कराने पर आपको बढ़िया मुनाफे के साथ सरकारी गारंटी भी मिल जाती है। इसमें आपको तिमाही आधार पर ब्याज (Post Office FD Interest Rate 2022) की भी सुविधा दी जाती है।

india post..

नई दिल्ली। जब भी बात कही सुरक्षित और मुनाफे वाला निवेश की आती है तो लोगों की पहली पसंद पोस्ट ऑफिस होता है। पोस्ट ऑफिस (Post Office) में निवेश से आपके बेहतर मुनाफा तो मिलता ही है साथ ही सुरक्षा की गारंटी भी मिलती है। बेहतर मुनाफे की चाह रखने वाले लोग पोस्ट ऑफिस (Post Office) में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) में निवेश करके बाद फायदा ले सकते हैं। अगर आप पोस्ट ऑफिस में एफडी (Post office fixed deposit) कराते हैं तो आपको और भी कई तरह की सुविधाएं मिलती है। पोस्ट ऑफिस में एफडी कराने पर आपको बढ़िया मुनाफे के साथ सरकारी गारंटी भी मिल जाती है। इसमें आपको तिमाही आधार पर ब्याज (Post Office FD Interest Rate 2022) की भी सुविधा दी जाती है।

आसान है पोस्ट ऑफिस में FD कराना

पोस्ट ऑफिस में FD कराना भी आसान है। इंडिया पोस्ट (India post) ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी साझा की है। इस जानकारी के अनुसार, आप पोस्ट ऑफिस में अलग-अलग समय के लिए जैसे 1,2, 3, 5 सालों के लिए फायदा मिल जाता है।

ऐसे खोलें पोस्ट ऑफिस में FD

आप चेक या कैश देकर पोस्ट ऑफिस में FD कराने के लिए खाता खोल सकते हैं। इसमें कम से कम (न्यूनतम) 1000 रुपये से अकाउंट खुलते हैं और ज्यादा से ज्यादा (मैक्सिमम) पैसे जमा करने की कोई सीमा नहीं है।

FD पर मिलेगा शानदार ब्याज का फायदा

FD के तहत 7 दिन से 1 साल की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलता है। 1 साल 1 दिन से लेकर 2 साल तक की एफडी पर भी यही ब्याज दर होने जा रही है। वहीं, 3 साल तक के लिए कराई गए एफडी पर भी 5.50 फीसदी की दर से ही ब्याज मिलना शुरू हो जाता है। 3 साल एक दिन से 5 साल तक के लिए की गई FD पर 6.70 फीसदी ब्याज मिलना शुरू हो जाता है। देखा जाए तो आपको यहां एफडी पर अच्छा मुनाफा मिलना शुरू हो जाता है।

ये भी मिलते हैं फायदे

  1. पोस्ट ऑफिस में एफडी करने पर आपको भारत सरकार की तरफ से गारंटी मिलती है।
  2. इसमें निवेश करने वालों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है।
  3. आप एफडी ऑफलाइन (कैश, चेक) या ऑनलाइन (नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग) के माध्यम से भी कर सकते हैं।
  4. पोस्ट ऑफिस में आपको 1 से ज्यादा एफडी करने की सुविधा मिलती है।
  5. इसके अलावा आप एफडी अकाउंट को जॉइंट भी कर सकते हैं।
  6. अगर आप 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कराते हैं तो आपको आइटीआर फाइल करते समय टैक्स में छूट मिलेगी।
  7. आप एक पोस्ट ऑफिस से एफडी को दूसरे पोस्ट ऑफिस में आसानी से ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
Exit mobile version