News Room Post

IRCTC Leh-Ladakh Package: IRCTC दे रहा सस्ते में लेह लद्दाख घूमने का मौका, रहना खाना टिकट सब पैकेज में शामिल

नई दिल्ली। अगर आप भी देश के किसी गर्म हिस्से में रहते हैं और मई-जून की भयंकर गर्मी से बचना चाहते हैं और इसके लिए आप परिवार के साथ लद्दाख की पहाड़ियों में घूमने का मन बना रहे हैं, तो ये आपका फैसला अच्छा और सही साबित हो सकता है, क्योंकि IRCTC आपके लिए एक शानदार हवाई पैकेज लेकर आया है। IRCTC मैग्नीफिसेंट लेह लद्दाख एक्स बेंगलुरु टूर पैकेज के तहत आपको लद्दाख घूमने का मौका प्रदान कर रहा है।

कब से हो रही इसकी शुरुआत ?
IRCTC मैग्नीफिसेंट लेह लद्दाख एक्स बेंगलुरु पैकेज 5 जुलाई को बेंगलुरु से हो रहा है और 11 जुलाई 2022 को ये पैकेज खत्म हो जाएगा।

टूर के दौरान कौन सी मिलेंगी सुविधाएं?

6 रात-7 दिनों वाले IRCTC के इस पैकेज के तहत यात्रियों को खाने-पीने की सुविधा मिलेगी। पूरे टूर के दौरान IRCTC की ओर से यात्रियों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर दिया जाएगा। साथ ही आपके रहने की व्यवस्था भी इसी पैकेज के अंतर्गत ही की जाएगी।

कौन-कौन सी जगह घूमने को मिलेंगी?

इस पैकेज के तहत यात्रियों को लेह, शाम घाटी, नुब्रा, पैंगोंग और टर्टुकी आदि के दर्शन कराए जाएंगे।

पैकेज का किराया?
मैग्नीफिसेंट लेह लद्दाख एक्स बेंगलुरु पैकेज के अन्तर्गत तीन लोगों के लिए बुकिंग कराने पर प्रति व्यक्ति 44,760 रुपये देने होंगे। दो लोगों के लिए बुकिंग कराने पर प्रति व्यक्ति 45,370 रुपये और एक व्यक्ति की बुकिंग पर 50,310 रुपये किराया लिया जाएगा। इस स्कीम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

कैसे कराएं बुकिंग? 
इस पैकेज के तहत बुकिंग कराने के लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

Exit mobile version