नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने एम3एम के प्रमोटर रूप कुमार बंसल को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। बंसल को गुरुवार को डिटेन किया गया था। ईडी ने हाल ही में आईआरईओ ग्रुप और एम3एम ग्रुप के परिसरों में इनके निवेशकों से 400 करोड़ रूपये की हेराफेरी करने के आरोप में छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान, फेरारी, लेम्बोर्गिनी, लैंड रोवर, रोल्स रॉयस, बेंटले और मर्सिडीज मेबैक सहित लग्जरी वाहन, 60 करोड़ रुपये के अधिग्रहण मूल्य के साथ, 5.75 करोड़ रुपये के आभूषण, 15 लाख रुपये की नकद राशि, और विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल साक्ष्य और बही खाते ईडी के द्वारा जब्त किए गए।
कौन हैं एम3एम के प्रमोटर रूप कुमार बंसल
रूप कुमार बंसल गुरुग्राम का एक बिल्डर है। रूप कुमार बंसल एम3एम ग्रुप का प्रमोटर है। इसके ऊपर सैकड़ों करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। उसे काले धन को सफेद बनाने से रोकने के कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है। ईडी के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग का सारा खेल रूप कुमार बंसल के निर्देशन में ही हुआ है। रूप कुमार बंसल की आईआरईओ और एम3एम ने लगभग 400 करोड़ रुपये की हेराफेरी की। ये सारे पैसे निवेशकों और ग्राहकों के थे। काले धन को सफ़ेद बनाने के लिए बंसल इन पैसों का इस्तेमाल अन्य निवेशों और देनदारियों का भुगतान करने के लिए किया करता था।
बचने की कोशिश करता रहा बंसल
ईडी ने बताया कि, एम3एम ग्रुप के मालिक, कंट्रोलर और प्रमोटर बसंत बंसल, रूप कुमार बंसल, पंकज बंसल और अन्य प्रमुख व्यक्ति जानबूझकर जांच से बचने की कोशिश करते रहे। तभी, दिल्ली और गुरुग्राम (हरियाणा) में सात स्थानों पर छापेमारी की गई थी। ईडी ने फ़िलहाल इनसब के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है और पैसे के हेराफेरी की गहन जांच की जा रही है।