News Room Post

1 दिसंबर से लागू किए जाएंगे कई तरह के नए नियम, लोगों की जेब पर होगा असर

December: साल 2021 का आखिरी महीना भी आने वाला ही है। यह तो सब ही जानते हैं कि नया महीना आने के साथ ही कई तरह के नए नियम भी लागू कर दिए जाते हैं।  बैंक में भी हर महीने के साथ ही कई तरह के नए नियम लागू किए जाते हैं।

नई दिल्ली। साल 2021 का आखिरी महीना भी आने वाला ही है। यह तो सब ही जानते हैं कि नया महीना आने के साथ ही कई तरह के नए नियम भी लागू कर दिए जाते हैं।  बैंक में भी हर महीने के साथ ही कई तरह के नए नियम लागू किए जाते हैं। वहीं रेलवे के नियम और गैस सिलेंडर के दामों में जैसी कई चीजों में भी बदलाव किए जाते हैं। अब एक बार फिर 4 दिन बाद एक नया महीना शुरू होने वाला है। इसके साथ ही कई तरह के नए नियम भी लागू कर दिए जाएंगे। एक दिसंबप से लागू होने जा रहे इन नए नियमों में गैस सिलेंडर के दाम, यूएएन-आधार लिंकिंग और एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर दिए जाने वाला शुल्क भी शामिल हैं।

यूएएन को आधार से लिंकिंग

यूएएन को आधार से लिंक करवाने के लिए भी अंतिम तिथि तय कर दी गई है, जिसके अनुसार अब आप 30 नवंबर तक लिंक करवा सकते हैं। इस तरह का अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे और भी आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। यदि आपने अभी तक अपने यूएएन को आधार से लिंक नहीं किया है, तो आपको पास 30 नवंबर तक का समय है।

गैस सिलेंडर के रेट

हर महीने पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों की जांच की जाती है। जिसके बाद सिलेंडर के नए दाम जारी किए जाते हैं। हर महीने 1 तारीख को कमर्शियल और घरेलू सिलेंडरों के नये रेट जारी होते हैं। इसकी समीक्षा किए जाने के बाद भी यह संभावना रहती है कि सिलेंडर के दाम बढ़ेंगे या घटाए जाएंगे।

लाइफ सर्टिफिकेट जमा करें

सरकारी पेंशनर्स के लिए अपना जीवन पत्र जमा करने की आखिर तारीख भी तय की जा चुकी है, जिसके मुताबिक 30 नवंबर तक आप अपना जीवन पत्र जमा करवा सकते हैं, यदी आपने नहीं जमा किया तो पेंशन मिलना बंद हो जाएगी।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल

एसबीआई के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए 1 दिसंबर से एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर खरीदारी करना महंगा हो जाएगा। एसबीआई कार्ड पर फिलहाल सिर्फ ब्याज वसूल किया जाएगा। लेकिन अब से प्रोसेसिंग का भी चार्ज देना होगा।

होम लोन ऑफर खत्म

फेस्टिव सीजन के दौरान बैंकों की ओर से कई तरह के होम लोन की पेशकश की गई थी। जिसके लिए इस ऑफर के तहत कम ब्याज दर और शून्य प्रोसेसिंग फीस जैसे बेनेफिट शामिल थे। लेकिन अब ज्यादातर बैंक यह ऑफर 31 दिसंबर 2021 को खत्म कर रहे हैं।

Exit mobile version