News Room Post

Twitter: मस्क का हुआ ट्विटर, अब इस पुराने बॉस की फिर हो सकती है वापसी

twitter

नई दिल्ली। बीते महीने टेस्ला कार बनाने वाली कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर में 3 अरब डॉलर में से 9.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी थी। जिसके बाद से वो कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर बन गए थे। ट्विटर में हिस्सेदारी खरीदने के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि एलन मस्क जल्द ही पूरे ट्विटर को खरीद सकते हैं। कई बार मास्क की तरफ से इसे लेकर कोशिशें भी की गई। आखिरकार अब ट्विटर मस्क का हो गया है। जी हां, सोमवार को मस्क ने 44 अरब डॉलर (लगभग 3368 अरब रुपये) में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की डील कर ली है।

अप्रैल की शुरुआत में खरीद थे 9.2 परसेंट पैसिव स्टेक

बीते महीने अप्रैल की शुरुआत में मस्क ने कंपनी (ट्विटर) की 9.2 परसेंट पैसिव स्टेक खरीद लिए थे। इन स्टेक की खरीदी के बाद कंपनी ने उन्हें बोर्ड में शामिल करने का फैसला किया लेकिन मस्क ने उस बोर्ड में शामिल होने से इंकार कर दिया था। मस्क का मानना था कि Twitter में फ्री स्पीच प्लेटफॉर्म बनने की क्षमता है और वो महज 9.2 परसेंट स्टेक से कुछ नहीं कर सकते। ऐसे में उन्होंने कंपनी को खरीदने के लिए 54.20 प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर का ऑफर दिया था।

16 साल पहले बनी कंपनी, कैसे कुछ दिनों में बिकी

कंपनी में 9.2 परसेंट स्टेक खरीदने के बाद से ही मस्क इसे पूरी तरह से अपना बनाना चाहते थे। कई दिनों से चल रही बोर्ड और एलॉन मस्क के बीच की बातचीत पर सोमवार को मुहर लगी। डील फाइनल होने के बाद ट्विटर पर एलॉन मस्क का अधिकार हो गया। ऐसे ये 16 साल पहले शुरू हुई कंपनी एक बार फिर प्राइवेट हो जाएगी। इससे पहले साल 2013 में कंपनी पब्लिक हुई थी और अब यह वापस से प्राइवेट होने वाली है। यहां बता दें कि डील के होने के बाद ट्विटर के शेयर में 5.7 परसेंट की बढ़ोतरी भी देखने को मिली है।

पराग अग्रवाल लेंगे एग्जिट,  डोर्सी की होगी वापसी?  

एलॉन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से ही सीईओ पराग अग्रवाल के कंपनी से एग्जिट होने की खबरें तेज हो गई है। दरअसल, ट्विटर खरीदने से पहले एलॉन मस्क ने ये साफ़ तौर पर कहा था कि उन्हें कंपनी के बोर्ड में भरोसा नहीं है। ऐसे में एक तरफ जहां पराग अग्रवाल के कंपनी से बाहर होने की चर्चाएं तेज हो गई है। तो वहीं, सोशल मीडिया पर Twitter Founder Jack Dorsey की वापसी को लेकर भी लोग रिएक्शन दे रहे हैं। Twitter Founder Jack Dorsey और अरबति Elon Musk के बीच अच्छा बॉन्ड भी समय-समय पर देखने को मिलता है। दोनों ही एक-दूसरे को खुले तौर पर तो नहीं, लेकिन समर्थन देते जरूर हैं। हाल ही में जब एलॉन मस्क ने ट्विटर के बोर्ड पर भरोसा ना जताने वाला ट्वीट किया था तो जैक डोर्सी ने भी एक ट्वीट के ज़रिए एलॉन मस्क का ही सपोर्ट किया था। इतना ही नहीं, एलॉन मस्क ने ट्विटर को ओपन सोर्स करने की बात की तो भी जैक डोर्सी ने भी उनके इस मत पर अपना सहमति जताई थी।

Exit mobile version