नई दिल्ली। आरबीआई ने आज 2 हजार रुपए के नोट को लेकर धमाकेदार फैसला लिया। जिसके बाद लोगों के जेहन में बेशुमार सवाल आए। हम आपको इस रिपोर्ट में उन सभी सवालों के बारे में विस्तार से सबकुछ बताएंगे । लेकिन उससे पहले हम आपको बता दें कि आरबीआई ने क्या फैसला किया है? दरअसल, आरबीआई ने 2 हजार रुपए के नोट को अब चलन से बाहर करने का फैसला किया है। यानी की दूसरे शब्दों में कहें , तो अब आरबीआई 2 हजार के नए नोट नहीं छापेगा।
वहीं, अब आपके जेहन में यह सवाल आ सकता है कि हमारे पास जो नोट है, उसका क्या होगा? तो आपको बता दें कि आप अपने पास रखे 2 हजार रुपए के नोट को आगामी 30 सितंबर तक अपने स्थानीय बैंक में जमाकर उसके एवज में दूसरे नोट प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, इसके अलावा 30 सितंबर तक इस 2 हजार के नोट से वो सभी आर्थिक लेन देन कर सकेंगे, जो कि आप अभी तक करते आ रहे हैं, लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रहे कि 30 सितंबर के बाद आपके पास रखा दो हजार का नोट महज एक कागज का टुकड़ा होगा और कुछ नहीं। आइए, अब आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि कुछ जरूरी बातों के बारे में।
परेशान होने की जरूरत नहीं है
सबसे पहले तो आप यह जान लीजिए कि आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपके पास जो अभी 2 हजार रुपए के नोट हैं, उसे आप फौरन किसी स्थानीय बैंक से बदला लीजिए। ध्यान रहे कि आपके नोट की वेल्यू में किसी भी प्रकार की गिरावट नहीं आई है। सिर्फ 2 हजार के नए नोट को नहीं छापे जाने का फैसला किया गया है।
कहीं नोटबंदी तो नहीं ?
वहीं, अब कई लोगों के जेहन में यह सवाल भी उठ रहा है कि कहीं ये नोटबंदी तो नहीं हैं , तो आप यह लान लीजिए कि यह नोटबंदी नहीं है । यह सिर्फ और सिर्फ एक विशेष नोट को बाजार से बिलुप्त करने की कवायद है, जिसमें आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। इस बीच 30 सितंबर तक आप 2 हजार के नोट से सभी आर्थिक लेन देन कर सकते हैं, जो कि आप अब करते आ रहे हैं।
अफवाहों पर ना दें ध्यान
उधर, सरकार के इस फैसले के बाद अफवाहों का बाजार गरम हो चुकी है, तो एक जिम्मेदार वेबसाइट होने के नाते हम आपके आग्रह करेंगे कि आपको किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान देने की आवश्य़कता नहीं है। आपके पास रखा 2 हजार का नोट बिल्कुल मान्य है, जो कि आरबीआई द्वारा अधिकृत है। जिसकी वेल्यू में किसी भी प्रकार की गिरावट नहीं आई है।
20 हजार रुपए तक की है लिमिट
इसके अलावा एक बात का विशेष ध्यान रहे कि आप एक दिन में 20 हजार रुपए तक ही बैंक में बदला सकेंगे। इसके आगे तक लिमिट निर्धारित नहीं की गई है।